/mayapuri/media/post_banners/557ccd50609119953260c3690d39a6d8a16ad55470dcad2dfee55c16b8a8d6a2.png)
Satyaprem Ki Katha: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक शानदार स्टार हैं. वह अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं.कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली नई फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं हाल ही में 'सत्यप्रेम की कथा' का रोमांटिक ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसको देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. इन सबके बीच अब खबर आ रही हैं कि कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा फीस चार्ज की हैं.
कार्तिक आर्यन ने चार्ज किए इतने करोड़ रुपये
/mayapuri/media/post_attachments/73d0f2f584d7cb512dcb77813473765a7e81af2f1b29433dcce02bdeae463091.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/96de29e9ec033446de9c419cd0d427591d89394a26daf9cf7d028589ddc0c494.jpg)
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर 'सत्यप्रेम की कथा' के निर्माता साजिद नाडियाडवाला फिल्म को बड़ा बनाना में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पर बहुत कुछ निर्भर है और ऐसा लगता है कि निर्माताओं ने फिल्म के सितारों को भारी फीस दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद अपनी फीस में बढ़ोतरी करते हुए इस फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपये का शुल्क लिया है. इतना ही नहीं, कियारा को फिल्म के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है. हालांकि, इन खबरों की सत्यता की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है
'सत्यप्रेम की कथा' में दिखाई देंगे ये सितारे
/mayapuri/media/post_attachments/6ffd5544f000c0ed3c9de1b6f022e0ad146c9b44eeb6172961f21cd1b0756a41.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2aeee041c2ed830da0285e57914012ba717d3780b3ea714db2edee41fe379753.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/16d22f601dc862cd29cc25a784d6907cb605af0464f7e5d3af4617b4e1783a1b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d63b2f56f3b8dad84e2851d8c162f06afea46aeb67b659e38969aff96f763d3b.jpg)
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन फिल्म में टाइटैनिक का किरदार सत्य प्रेम उर्फ सत्तू निभा रहे हैं, जिसमें कियारा आडवाणी कथा के रोल में हैं. मोस्ट अवेटेड फिल्म में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया समेत कई सितारे अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित यह फिल्म 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)