Urfi Javed के कपड़ों को लेकर Ranbir Kapoor ने कही ये बात, कहा- 'Bad Taste'

| 18-03-2023 3:31 PM 27
Ranbir Kapoor and Urfi Javed
Source : mayapuri Ranbir Kapoor and Urfi Javed

Ranbir Kapoor calls Urfi Javed sartorial choice 'bad taste: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) काफी समय से अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhooti Main Makkaar) को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में रणबीर फिल्म के प्रमोशन के लिए अपनी बहन और मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) के टॉक शो 'व्हाट वीमेन वॉन्ट' में पहुंचे. रणबीर इस नए सीजन के पहले गेस्ट के तौर पर नजर आए. वहीं रणबीर ने शो के दौरान फैशन सेंस से जुड़ी अपनी पसंद के बारे में कई बातें बताईं. साथ ही बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) के ड्रेसिंग सेंस की भी आलोचना की.

रणबीर कपूर  ने उर्फी जावेद के लिए कहीं ये बात (Ranbir Kapoor calls Urfi Javed’s style bad taste)

Ranbir Kapoor

 

आपको बता दें कि करीना कपूर खान ने अपने टॉक शो 'व्हाट वीमेन वॉन्ट' में रणबीर कपूर को एक्टर्स के कई लुक दिखाए गए. लेकिन ट्विस्ट ये था कि उनके चेहरे नहीं दिखाए गए. रणबीर को बिना चेहरा देखे कपड़ों से ही उनका नाम बताना पड़ा. इसके साथ ही उन्हें 'गुड टेस्ट' और 'बैड टेस्ट' कहकर जवाब देना था. इनमें से एक तस्वीर उर्फी की थी और उसे देखते ही रणबीर ने 'बैड टेस्ट' यानी 'कपड़ों या फैशन में खराब पसंद' का कमेंट कर जवाब दिया. इस बारे में बात करते हुए रणबीर ने आगे कहा, "मैं उस तरह के फैशन का फैन नहीं हूं, लेकिन आज हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां इंसान को जो सही लगता है वो पहन सकता है".

रणबीर कपूर ने शो में किए कई खुलासे

 

शो में रणबीर कपूर ने इस बात का भी खुलासा किया था कि किस तरह स्टार किड होने के लिए उन्हें परेशान किया जाता था. उन्होंने कहा, "कभी-कभी, आप जानते हैं, एक अभिनेता का बेटा होने के नाते, आपके वरिष्ठ कभी-कभी आपको धमकाते हैं क्योंकि आप एक आसान लक्ष्य हैं. मुझे लगता है कि कहीं न कहीं यह आपको कठोर भी बनाता है. यह आपको दुनिया के लिए तैयार करता है. मुझे लगता है कि यह केवल एक आशीर्वाद था. मैं इसे  निश्चित रूप से इस तरह नहीं देखता 'ओह, मैं इस तथ्य से परेशान हूं कि मुझे धमकाया गया था". वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर को आखिरी बार लव रंजन की 'तू झूठी मैं मक्कार' में श्रद्धा कपूर, डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर के साथ देखा गया था. वह अगली बार रश्मिका मंदाना के साथ संदीप वांगा की एनिमल में दिखाई देंगे.