/mayapuri/media/post_banners/b82f7293b3b7a9e730e79e6c1068bcb232be1391ad8b8740845ae20967c5e1a1.jpg)
टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक अक्सर अपनी हॉट लुक और सेक्सी फिगर की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। उनके लुक के लोग फैन है। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो जाती है।
हाल ही में फिर एक बार कविता की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल, कविता ने अपनी इन तस्वीरों को अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है। तस्वीरों में कविता स्विमसूट के साथ फ्लॉवर प्रिंटेड टॉप पहने हुए नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद बोल्ड अंदाज में दिख रही है। वह इस दौरान बेहद सेकसी अंदाज में पोज भी दे रही है। फैंस को उनका यह बोल्ड और सेक्सी अंदाज साफ नजर आ रहा है। तस्वीरें बेहद पसंद आ रही है। उनकी तस्वीरें पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है।
बता दें की कविता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा वह 'FIR' सीरियल में चंद्रमुखी चौटाला के किरदार में नजर आई थी इस सीरियल में वह पुलिस इंस्पेक्टर बनी थीं। इस सीरियल में उनके बोलने और चलने का अंदाज लोगों को पसंद आया था