/mayapuri/media/post_banners/7655d2fd415801989e0026f4ce8e4a9f8a360bac939ecc58ba1580898c50ae64.jpg)
Kichcha Sudeep Threat Case: किच्छा सुदीप (Kichcha Sudeep) कन्नड़ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वहीं हाल ही में किच्छा सुदीप को एक धमकी भरा पत्र मिला है. तमाम जांच पड़ताल के बाद अब पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर (Kichcha Sudeep Threat Case) लिया हैं.
किच्चा सुदीप को धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार
आपको बता दें कि अप्रैल में कन्नड़ सुपरस्टार किच्छा सुदीप को एक धमकी भरा पत्र मिला. उस पत्र में किच्छा सुदीप के प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक करने की धमकी दी थी. जिसके बाद एक्टर ने उस शख्स के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के बाद उन्होंने फिल्म निर्देशक और सुदीप चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश किट्ट (Ramesh Kitty) को गिरफ्तार कर लिया है. जोकि किच्छा सुदीप के करीबी (Director Ramesh Kitty arrested in Kichcha Sudeep threat letter case) दोस्त थे.
किच्छा सुदीप के साथ रमेश किट्ट ने किया काम
बता दें कि रमेश किट्ट और किच्चा सुदीप ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. बताया जा रहा है कि किच्छा सुदीप और रमेश किट्ट के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर मामला चल रहा था. किट्ट और सुदीप के बीच ट्रस्ट के फंड को संभालने को लेकर गलतफहमी हो गई थी. किट्टी ने आरोप लगाया था कि उन्होंने 2 करोड़ रुपये का निवेश किया था और कन्नड़ सुपरस्टार ने कथित तौर पर उसे धोखा दिया था. इसलिए रमेश किट्ट ने सुदीप को धमकी भरा पत्र भेजा. इस पत्र में सुदीप के निजी वीडियो को लीक करने की धमकी दी गई थी. इस मामले में सुदीप की ओर से प्रोड्यूसर जैक मंजू ने शिकायत दर्ज कराई थी.पुलिस को इसके पीछे और लोगों पर शक है और मामले की आगे की जांच कर रही है.