/mayapuri/media/post_banners/30914a60933a0fec870e63f67ecef1a61be355821c89696bd974497fc92eacff.jpg)
फैंस को खूब पसंद है सलमान का शर्टलेस ट्रेंड
भले ही शुरुआत में अभिनेता सलमान खान की बॉडी कुछ खास न रही हो लेकिन समय के साथ उन्होने अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया। और आज वो युवाओं के बीच स्टाइल आइकन बन चुके हैं। खासतौर से सलमान का शर्टलेस ट्रेंड उनके फैंस के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है। सलमान जब भी स्क्रीन पर शर्टलेस होते हैं तो लोग खूब सीटियां बजाते हैं। यही कारण है कि सलमान दर्शकों की इस डिमांड का ख्याल हर फिल्म में खासतौर से रखते हैं।
जानें कैसे शुरु हुआ सलमान का शर्टलेस ट्रेंड
लेकिन सवाल ये कि सलमान खान के शर्टलेस होने का ये ट्रेंड आखिर शुरु कब से हुआ..। यूं तो अपनी पहली फिल्म मैंने प्यार किया में भी सलमान ने शर्ट उतारी थी लेकिन तब वो कोई फैशन नहीं था। लेकिन समय के साथ कुछ ऐसा हुआ कि सलमान का शर्टलेस होना स्टाइल स्टेटमेंट बन गया। और इसके पीछे भी एक दिलचस्प किस्सा है।
'प्यार किया तो डरना क्या' से शुरु हुआ ये सिलसिला
ये सिलसिला शुरु हुआ था फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से। लेकिन ये बात बेहद कम ही लोग जानते हैं कि ये कोई सोची समझी प्लानिंग नहीं थी बल्कि ये तो मजबूरी के चलते सलमान को करना पड़ा था। बात साल 1998 की है जब सलमान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या की शूटिंग चल रही थी। एक्टर को 'ओ ओ जाने जाना' गाने को शूट करना था लेकिन इस गाने के लिए सलमान की जो कॉस्ट्यूम थी वो उन्हें फिट नहीं हो रही थी वहीं इतनी जल्दी दूसरे कपड़ों का इंतज़ाम भी नामुमकिन ही था। लिहाज़ा फिल्म के निर्देशक सोहेल खान ने बिना शर्ट के ही गाने को शूट करने का डिसाइड कर लिया।
गाना और लुक दोनों ने ही खूब चर्चा बंटोरी
जब ये फिल्म रिलीज़ हुई तो फिल्म, फिल्म का गाना और गाने में सलमान का लुक सब हिट हो गया। और सलमान का शर्टलेस ट्रेंड हो गया शुरु।
ये फैशन स्टाइल इतना पॉपुलर हुआ कि आज किसी फिल्म में सलमान शर्ट ना उतारे तो समझिए फिल्म अधूरी ही है।
इसके अलावा सलमान स्किन की प्रोबल्म को लेकर भी शर्टलेस रहना ही पसंद करते हैं या फिर कॉटन की शर्ट या टी शर्ट ही पहनना पसंद करते हैं।