/mayapuri/media/post_banners/db25c95e7bbb76049cc008934cef9aeab828365c6c93f712691276e809a699ad.jpg)
सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' की सीधी -साधी जीविका यानी क्रिस्टल डिसूजा ने एक लंबा सफर तय किया है. यह सफर है 'बहू से बेब' बनने का। क्रिस्टल को हाल ही में लोगों ने अल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'फितरत' में बेहद ही ग्लैमरस लुक में देखा था और इस सीरीज में उनकी एक्टिंग की लोगों ने जमकर तारीफ भी की है।
पर क्रिस्टल यहीं नहीं रुकी। क्रिस्टल की झोली में एक और बहुत बड़ा अवसर आ गया है और यह अवसर है 'चेहरे' फिल्म में लीड अभिनेत्री का किरदार। जी, हां 'चेहरे' जिसमें अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी है इसमें बीते दिनों कृति खरबंदा को हटाए जाने की खबर आई थी और अब ये पक्की खबर आई है कि क्रिस्टल डिसूजा इस फिल्म में हीरोइन होंगी। क्रिस्टल ने इसकी घोषणा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करके की है।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitterऔर