/mayapuri/media/post_banners/c479523deb5446b88f3f07d1c41f2203723f53dd3b4013998a86119a464bff87.png)
Kushi Trailer Out: साउथ स्टार विजय देवराकोंडा (Vijay Devorkonda) और एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) जल्द ही फिल्म 'खुशी' में एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में सामंथा और विजय पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. वहीं आज, 9 अगस्त 2023 को सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की तेलुगु फिल्म खुशी का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार रिलीज (Kushi Trailer Out) हो गया है.
ये भी पढ़े: Mahesh Manjrekar ने इस वजह से स्वतंत्र वीर सावरकर के लिए किया था मना
विजय देवराकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु का ट्रेलर हुआ जारी
/mayapuri/media/post_attachments/2ac34fabd132b30e025c4a3eb82bd2f84a1f7a85dbc4895642c3ffea8fcd83bf.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3f67f73b8c4446518dea02e3855f33281b369e31845e463e9fa3ce4322401d39.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f43bf41d53a921f69c9544c921238369272f2cbe9593b0e5719ec27f036624e5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/14c165c9a3e8d87e9245d2e24d75681de7cbfee536fa332dc65284e0ec9e9985.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/dd0683499cfd28c34813323a59fa70b6673984ca13d07fa2d5705bb2dbcba31e.jpg)
दरअसल मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए ट्रेलर की शुरुआत विजय के विक्रम के कश्मीर की यात्रा से होती है, जहां उसे आराध्या से प्यार हो जाता है, जिसका किरदार सामंथा ने निभाया है. लड़की एक ब्राह्मण निकली और दोनों अपने माता-पिता को अपने रिश्ते के लिए राजी करने की पूरी कोशिश करते हैं. जब बात नहीं बनती तो फिर भी शादी कर लेते हैं. हालांकि, परेशानिया यहीं ख़त्म नहीं होतीं. अब शादीशुदा, आराध्या और विक्रम को शादीशुदा जिंदगी जीना मुश्किल हो रहा है और वे लगातार एक-दूसरे के साथ झगड़ते रहते हैं.
ये भी पढ़े: Mahesh Babu birthday Special: महेश बाबू के जन्मदिन पर सामने आया फिल्म Guntur Kaaram का नया पोस्टर
पहली बार साथ में दिखाई देंगे विजय और सामंथा
/mayapuri/media/post_attachments/d75b3b950e472a5ce099b00cb99fb824402e3db39156c2edc937dd5bf16f4b8b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/940d073e88f26d4e997092896b80b60aaee514e0c58eeb835132e9dda7808c7d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2c6b11480935761813cbb2addf9f0fb216aebe664d84250c60c0b1b8d33871e3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c79f66e973fa68e669d86033de07716c7b25cdc1264ed7c5ae9752db2f4c9701.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/faf0d92002fe4d23432ebf5af4190c493de1666ea80c2b2784f12f6ad51d3a15.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/86ea7b1941f4a5bc1e347316c5a8b865e0b81457eff57f1a8f890f3182119c1b.jpg)
शिव निर्वाण द्वारा निर्देशित, खुशी में जयराम, सचिन खेडाकर, मुरली शर्मा, लक्ष्मी, अली, रोहिणी, वेनेला किशोर, राहुल रामकृष्ण, श्रीकांत अयंगर और सरन्या भी हैं. खुशी 2018 की फिल्म महानती के बाद सामंथा और विजय के पुनर्मिलन का प्रतीक है. यह फिल्म निर्माता शिवा निर्वाण के साथ सामंथा का दूसरा सहयोग भी है. उन्होंने इससे पहले उन्हें 2019 की फिल्म माजिली में निर्देशित किया था, जिसमें उनके पूर्व पति नागा चैतन्य भी थे.
ये भी पढ़े:Sushmita Sen को ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट Gauri Sawant के रूप में मिला एक दोस्त
/mayapuri/media/post_attachments/27fac3b8cabf1d98abe1add49aebfe49c712d25ab4b622eeb3a445d8b6bae7c8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1513abac231fda94d799e03a7e09625472462e1a6e355bcdf70d32188f4e6be5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/49fd068e806e2eb5239290012f3bbda91cc9f87e5028671a1154ffddc850f0b0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/95b398850a51e6ca420f96abf3a2696f7ad99dc83d41e0aceb9f5b53dac50d5e.jpg)
खुशी के अलावा, विजय के पास श्रीलीला के साथ गौतम तिन्नानुरी की नई फिल्म भी है, जिसका अस्थायी नाम वीडी 12 है. वहीं सामंथा ने वरुण धवन के साथ अपनी वेब सीरीज़, रुसो ब्रदर्स की एक्शन सीरीज़ सिटाडेल का भारतीय चरण भी पूरा कर लिया है. इसे राज और डीके द्वारा बनाया गया है और यह अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)