Sushmita Sen को ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट Gauri Sawant के रूप में मिला एक दोस्त 

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Sushmita Sen को ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट Gauri Sawant के रूप में मिला एक दोस्त 

Sushmita Sen On Gauri Sawant: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी आने वाली वेब सीरीज 'ताली' (Taali) को लेकर चर्चा में हैं. सीरीज में एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट मिस्टर गौरी सावंत के किरदार में नजर आ रही हैं.  इस बीच एक्ट्रेस गौरी सावंत के बारे में बात करती हुई नजर आई. उन्होंने कहा कि इस सीरीज की बदौलत उन्हें एक-दूसरे के साथ समय बिताने और दोस्ट बनने का मौका मिला.

ये भी पढ़े: Bigg Boss OTT 2: Pooja Bhatt के पास फोन देखें जाने पर इंटरनेट पर मचा बवाल, यूजर्स ने जाहिर की प्रतिक्रिया

सुष्मिता सेन ने गौरी सावंत के बारे में की बात

ये भी पढ़े: Don 3 Title Announcement Video: Farhan Akhtar की फिल्म में Ranveer Singh बनेंगे डॉन, सामने आया डॉन 3 का टाइटल वीडियो

दरअसल अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए सुष्मिता सेन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अगर वह कभी बीमार होती हैं तो गौरी आशीर्वाद लेकर आने वाली पहली शख्स होती हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें किसी चीज की जरूरत होती है तो गौरी उसे पूरा करने को अपना बिजनेस बना लेती हैं, ऐसा उनका प्यार है. सुष्मिता ने कहा कि उन्हें गौरी बहुत प्रेरणादायक लगती हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि शो देखने के बाद गौरी की क्या प्रतिक्रिया थी, तो उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने शो नहीं देखा. 

15 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज होगी ताली

ये भी पढ़े: Ileana D’Cruz ने बेटे Koi Phoenix Dolan संग शेयर की तस्वीर

वहीं सुष्मिता ने आगे बताया कि गौरी ने उन्हें आशीर्वाद दिया, उनका माथा चूमा, उन्हें एक उपहार दिया और कहा कि वह इसे नहीं देखना चाहतीं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने शो में जो भी किया, सही किया. सुष्मिता ने भी गौरी के संघर्षों को स्वीकार किया और कहा कि 'ताली' गरुई के जीवन और ताकत के प्रति उनकी श्रद्धांजलि है.  इसके साथ-साथ एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि यह अकल्पनीय है कि आपके पास कुछ भी नहीं है और फिर आप अपनी जिंदगी बनाते हैं, सुष्मिता ने कहा कि हममें से ज्यादातर लोगों के पास कोई न कोई है, लेकिन गौरी के पास कोई नहीं है. आपको बता दें कि ताली 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है.
Latest Stories