भारत की लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर ने कोरोना संबंधित कार्य करने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत फंड में 7 लाख रुपय का योगदान दिया है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार ने दी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना महामारी के संकट में मदद करने के लिए लता मंगेशकर का आभार व्यक्त किया है।
सीएम ने लोगों से अपील की है कि 18 से 44 साल तक के लोग इस समय राहत फंड में जितना दे सकते है देनें की कोशिश करें। साथ ही ये भी अपील की कि आज से यानि की 1 मई से 18 से 44 साल तक के लोग कोरोना वैक्सीन जरुर लगवाए।
बता दें कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स कोरोना महामारी के समय लोगों की मदद करने के लिए सामने आए है। कोई लगातार लोगों को घर में रहने की हिदायत दे रहा है तो कोई कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जागरुक कर रहा है। साउथ इंडिया के एक एक्टर एम्बूलेंस ड्रायवर बन लोगों की मदद कर रहे हैं।