जानिए बॉलीवुड के ऐसे कलाकारों के बारे में जो अपने किरदारों के लिए अधिक जानें जाते है By Hasmine saifi 03 Jan 2020 | एडिट 03 Jan 2020 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड कलाकारों द्वारा उनके जबरदस्त अभिनय से उन्हें दर्शकों के बीच पहचान मिल जाती है, सितारे अपनी जबरदस्त एक्टिंग के ज़रिये किरदार को इतनी अच्छी तरह से निभाते है कि दर्शकों के बीच वें अपने किरदार के लिए अधिक मशहूर हो जाते है, और बार-बार फिल्मों में अपने उस ही बेहतरीन किरदार के लिए चुनें जाते है। आइए जानें ऐसे 10 फिल्मी जगत के सितारों के बारे में जो अपने किरदार के लिए अधिक जानें जाते है। 1. निरूपा रॉय अभिनेत्री निरूपा रॉय का नाम मां के किरदार के लिए सबसे पहले आता है। 70 के दशक में बॉलीवुड में वह अपने भावुक मां के किरदार के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती थी।/ अभिनेत्री नें अमिताभ बच्चन से लेकर शशि कपूर तक जैसे अभिनेताओं की मां का रोल निभाया था। फिल्म “दीवार” में निरुपा रॉय मां के रोल के लिए बेहद लोकप्रिय हुई थी। 2. सईद जाफ़री अभिनेता सईद जाफ़री 70 और 90 के दशक के मशहूर अभिनेताओं में से थे। वह सबसे ज्यादा फिल्मों में पिता के रोल के लिए जानें जाते थें। सईद जाफ़री मसाला, दिल, राजा की आएंगी बारात, हिना जैसी फिल्मों में पिता के रोल में नजर आए थें। 3. अनुपम खेर अभिनेता अनुपम खेर बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक है। हिंदी सिनेमा में अनुपम अपने पिता के किरदार के लिए बहेद लोकप्रिय है। अभिनेता फिल्म “दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे” में शाहरुख के पिता के रोल में नजर आए। उसके बाद फिल्म “कुछ कुछ होता है” में रानी मुर्खजी के पिता के रोल में नजर आए। इसके अलावा फिल्म विवाह, वैक अप सिड, जब तक है जान, जैसी अनेकों फिल्मों में अनुपम खेर पिता के किरदार में अधिक नजर आए। दर्शको द्वारा भी उनकी फिल्मों में पिता के किरदार को अधिक पसंद किया जाता है। 4. अरुणा ईरानी अभिनेत्री अरुणा ईरानी 90 के शतक के बेहद पॉपुलर अभिनेत्री है। अरुणा ईरानी ने हिंदी सिनेमा में मां के किरदार के साथ और भी अनेको किरदारों निभाए है। मगर वह सबसे ज्यादा अपने मां के किरदार के लिए जानी जाती है। फिल्म “राजा बाबू” में उन्होंने गोविंदा की मां का रोल किया था, जो लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ था। उन्होंने फिल्म बेटा, दिल तो पागल है, यह दिल आशिकाना, हसीना मान जाएगी, गुलाम-ए-मुस्तफ़ा, आदि फिल्मों में मां का रोल निभाया है । 5. आलोक नाथ आलोक नाथ हिंदी सिनेमा में अपने जबरदस्त अभिनय के लिए जानें जाते है। अभिनेता आलोक नाथ सबसे लोकप्रियता अपने पिता और ससुर के किरदारों के लिए है। “विवाह” फिल्म में उनके पिता के किरदार को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था। फिल्म मैंने प्यार क्यों किया, हम साथ साथ है, हम आपके है कौन, परदेस, दिल है तुम्हारा, बोल राधा बोल, कभी खुशी कभी गम़, आदि फिल्मों में पिता का किरदार निभाया है, जो लोगों द्वारा बेहद पसंद किया गया है। उनके फैंस सबसे ज्यादा उनको ससुर के किरदार में देखना पसंद करते है। 6. राखी गुलज़ार राखी गुलज़ार हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक है। उन्हें अपने जबरदस्त अभिनय के लिए तीन बार फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मगर दर्शक उनकों मां के रोल से ज़्यादा जानते है। फिल्म करण अर्जुन में वह अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान की मां के किरदार में नजर आई थी। मां के किरदार से उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। फिल्म राम लखन, बाजीगर, दिल का रिश्ता, अनाड़ी, किस्मत जैसी फिल्मों में अपने जबरदस्त अभिनय के लिए जानी जाती है। 7. कादर ख़ान हिंदी सिनेंमा में कादर ख़ान दिग्गज़ अभिनेता में से एक थे। कादर खान बॉलीवुड में अपने अभिनय के साथ अपने जबरदस्त डायलॉग के लिए भी जाने जाते थें। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में हर किरदार को बखूबी से निभाया था। वह हिंदी सिनेमा में अपने पिता के रोल के लिए ज्यादा बीच पॉपुलर हुए। आज भी लोग उऩकी फिल्मों को देखकर उनके जबरदस्त अभिनय के तारीफ करते है। फिल्म राजा बाबू, दूल्हे राजा, कुली नम्बर वन, जुदाई, हंसीना मान जाएंगी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, आदि जैसी अनेक फिल्मों में अपने पिता के किरदार के लिए बेहद लोकप्रिय हुए थें। 8. जगदीश राज बॉलीवुड में जगदीश राज अपने जबरदस्त पुलिस किरदार के लिए लोकप्रिय थें। अभिनेता 70-80 दशक के फिल्मों में 144 बार पुलिस के किरदार में नजर आए। उनका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे ज्यादा इंस्पेक्टर का करिदार निभाने के लिए दर्ज किया गया है। जगदीश की यादगार फिल्मों में दीवार, डॉन, शक्ति, मजदूर, गोपीचंद जासूस और बेशरम शामिल हैं। 9. फ़रीदा जलाल अभिनेत्री फ़रीदा जलाल हिंदी सिनेमा की दिग्गज़ अभिनेत्रियों में से एक है। फ़रीदा जलाल को मां और दादी के किरदार के लिए दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। वैसे तो फ़रीदा जलाल फिल्मों में मां, सास, नानी और दादी के किरदार में नजर आ चुकी है। लेकिन फिल्म “कुछ कुछ होता है” में वह दादी के किरदार में भी नजर आई। आज के समय वह फिल्मों में दादी और मां के रोल में ज्यादा नजर आती है। 10. अमरीश पुरी बॉलीवुड के दिग्गज़ अभिनेताओं में अभिनेता अमरीश पुरी का भी नाम आता है। अभिनेता बॉलीवुड में अपने विलेन के किरदार के लिए बेहद जानें जाते है। उन्हें अनेकों फिल्मों में विलेन के किरदार के लिए ही लिया जाता था। फिल्म मिस्टर इंडिया, नायक, कोयला, करण अर्जुन, जंग, नगीना, ग़दर: एक प्रेम कथा, जैसी अनेकों फिल्मों के विलेन किरदार अमर होगये। #bollywood news #bollywood #Bollywood Update #Bollywood Hot Actress हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article