कोविड-19 महामारी के दर्द को बयान करती है Madhur Bhandarkar की फिल्म 'India Lockdown' By Asna Zaidi 02 Dec 2022 | एडिट 02 Dec 2022 12:06 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर India Lockdown Release: नेशनल अवार्ड विजेता इंडियन फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और प्रोड्यूसर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ऐसी फिल्मों के लिए जाने जाते है जो सच्चाई को बयान करती हैं. डायरेक्टर, प्रोड्यूसर से लेकर स्क्रिप्ट राइटर तक में अपना जलवा दिखा चुके मधुर भंडारकर एक बार फिर ऐसी ही सच्ची घटना पर आधारित कहानी लेकर आए जिससे छोटा हो या बड़ा हर कोई वाकिफ हैं और वह है 'इंडिया लॉकडाउन'. (India Lockdown) मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' समाज की कड़वी सच्चाई को दिखाने वाली एक और फिल्म है. फिल्म भारत में कोविड-19 महामारी के शुरुआती चरण से प्रभावित सभी लोगों पर प्रकाश डालती है. इसमें प्रतीक बब्बर, श्वेता बसु प्रसाद, अहाना कुमरा, साई ताम्हनकर और प्रकाश बेलावाड़ी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ये भी पढ़े: Cirkus Trailer Out: Ranveer Singh स्टारर फिल्म Cirkus का ट्रेलर हुआ रिलीज महामारी के दर्द को बयान करती है फिल्म इंडिया लॉकडाउन आपको बता दें कि फिल्म इंडिया लॉकडाउन में महामारी के समय हुई तमाम परेशानियों को दिखाया गया है. उस समय बहुत से लोग बेरोजगार हो गए, प्रवासी श्रमिकों के अपने मूल स्थानों पर वापस जाने का मुद्दा और कई लोगों को निकाल भी दिया गया. फिल्म इंडिया लॉकडाउन 2 दिसंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर हिंदी में रिलीज होगी. ये भी पढ़े: Money Laundering case: एक बार फिर ED ऑफिस पहुंची Nora Fatehi, पहले भी हो चुकी है पूछताछ मधुर भंडारकर को पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर को 'चांदनी बार', 'पेज 3', 'हीरोइन' और 'फैशन' जैसी कई सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के लिए जाना जाता है. यही नहीं मधुर भंडारकर को फिल्म ट्रैफिक सिग्नल के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का नेशनल पुरस्कार जीता. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मधुर भंडाकर समाज से जुड़ी कहानियों को अपनी फिल्मों के जरिए दर्शाने की कोशिश करते हैं. यहीं नहीं मधुर भंडारकर ने अपनी अधिकांश फिल्मों में मुख्य किरदार नायिका को ही बनाया है. इसे उनके पांच फिल्मों में देखा गया है, चांदनी बार में तब्बू, सत्ता में रवीना टंडन, पेज 3 में कोंकणा सेन शर्मा, कॉर्पोरेट में बिपाशा बसु और फैशन में प्रियंका चोपड़ा.उन्होंने अपने फिल्मों जैसे पेज 3, ट्रैफिक सिग्नल, फैशन में कुछ समलैंगिक पात्रों को चित्रित किया गया है. वहीं मधुर भंडारकर को साल 2007 में फिल्म 'ट्रैफिक सिग्नल' के लिए बेस्ट डायरेक्शन के अवार्ड से नवाजा गया था. वहीं साल 2016 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. Tags: Prakash Belawadi, Shweta Basu Prasad, Prateik Babbar, Sai Tamhankar, Aahana Kumra, India Lockdown review, India Lockdown, Madhur Bhandarkar film, Madhur Bhandarkar film #Madhur Bhandarkar #Aahana Kumra #Shweta Basu Prasad #Prateik Babbar #Sai Tamhankar #india lockdown #Madhur Bhandarkar film #prakash belawadi #India Lockdown review हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article