Madhuri Dixit की मां के निधन के बाद Shriram Nene ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- 'शारीरिक और मानसिक रूप से...' By Asna Zaidi 13 Mar 2023 | एडिट 13 Mar 2023 09:11 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Shriram Nene: जानी मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की मां स्नेहलता दीक्षित (Snehlata Dixit) का 91 साल की उम्र में रविवार (12 मार्च) को मुंबई में उनके आवास पर निधन हो गया. वह 91 साल की थीं. स्नेहलता के पार्थिव शरीर का रविवार दोपहर वर्ली स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार (Snehlata Dikshit Death) किया गया. इस मौके पर माधुरी के पति श्रीराम नेने के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद था. इसी बीच स्नेहलता दीक्षित के निधन के बाद श्रीराम नेने (Shriram Nene) ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. श्रीराम नेने ने माधुरी दीक्षित की मां को किया याद (Shriram Nene shared an emotional post) https://www.instagram.com/p/CpsmHMgv53H/?utm_source=ig_web_copy_link आपको बता दें कि श्रीराम नेने का माधुरी दीक्षित की मां से भी खास रिश्ता था. उन्होंने इमोशनल होते हुए स्नेहलता दीक्षित के साथ एक फोटो शेयर की है.श्रीराम नेने ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, 'हमारी प्यारी मां स्नेहलता दीक्षित का निधन उनके करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुआ. मैं भावनात्मक और शारीरिक रूप से थका हुआ हूं. लेकिन मेरे परिवार, दोस्तों और आपके प्यार ने मुझे यह सब सहने की ताकत दी. हम उन्हें कभी नहीं भूल सकते. उन्हें हमेशा याद किया जाएगा". माधुरी दीक्षित हुई इमोशनल (Madhuri Dixit Instagram Post) https://www.instagram.com/p/Cpt0euCyhUa/?utm_source=ig_web_copy_link इसके साथ-साथ आपको आगे बता दें कि माधुरी दीक्षित ने साल 2022 में अपनी मां का 90वां जन्मदिन भी मनाया. उन्होंने अपनी मां के 90वें जन्मदिन के मौके पर एक खास फोटो भी शेयर की है. मां के निधन के बाद माधुरी भावुक हैं. वहीं स्नेहलता के साथ तस्वीर (Madhuri Dixit Instagram Post) शेयर करते हुए माधुरी ने कहा, 'आज सुबह उठी तो मां का कमरा खाली पाया. उसने हमें जीवन जीने का तरीका सिखाया. उसने बहुत से लोगों को बहुत कुछ दिया. हम उसे बहुत याद करेंगे”. #bollywood #Instagram #Madhuri Dixit #Social Media #Features #Dr. Shriram Nene #Family #Snehalata Dixit हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article