/mayapuri/media/post_banners/7d21900db05401a7920384899b6e5338fc16ef7c8507de2f0fbe9621786287c3.png)
Madhuri Dixit: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित (Snehlata Dikshit) का रविवार (12 मार्च 2023) को मुंबई में उनके आवास पर निधन हो गया. वह 91 साल (Snehlata Dikshit died) की थीं. स्नेहलता के पार्थिव शरीर का रविवार दोपहर वर्ली स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. माधुरी और उनके पति श्रीराम नेने ने स्नेहलता दीक्षित के निधन की जानकारी दी. मां के निधन के बाद माधुरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
माधुरी दीक्षित ने मां के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट (Madhuri Dixit Instagram Post)
/mayapuri/media/post_attachments/0337221bf301adf7a467bf4d5c4a66a6a9c6596a0c43e9e98fff06429d10b949.jpg)
https://www.instagram.com/p/Cpt0euCyhUa/?utm_source=ig_web_copy_link/mayapuri/media/post_attachments/7ba0d778d5f547e75aa8fc7c2ff525f6cfab74ee61ceaae8892e3e579c78fdc8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4a44ed2cd2b652c467bce567faa9cf42ede49c7ea753fdff8950fd3c018e31f1.jpg)
आपको बता दें कि माधुरी अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं. वहीं मां के निधन के बाद माधुरी भावुक हैं. उन्हें अपनी मां की याद आती है. स्नेहलता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए माधुरी ने कहा, "आज सुबह उठी तो मां का कमरा खाली पाया. उसने हमें जीवन जीने का तरीका सिखाया. उसने बहुत से लोगों को बहुत कुछ दिया. हम उसे बहुत याद करेंगे. वह हमेशा हमारी यादों में रहेंगी. उनकी बुद्धि, सकारात्मकता, आशीर्वाद अच्छी ऊर्जा का निरंतर स्रोत थे. हम अपना पूरा जीवन उनकी यादों के माध्यम से जिएंगे, ओम शांति”. माधुरी के इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने कमेंट कर उनकी मां को श्रद्धांजलि दी है.
इन फिल्म में नजर आई थीं माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Film)
/mayapuri/media/post_attachments/1463efd56932313b980b812439e04b6307c33409b438ae48800b57a67b7a2e26.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/67bbab735d77af5add4f2d3f910d45c0a8bbda677aabc0d828f6cc5bfe4318ff.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5951ee2b519262f0f3f33f6f3fcf1e3649e1bcb15e7f310baa9abf6b3181a9af.jpg)
माधुरी दीक्षित के करियर के शुरुआती दिनों में उनकी मां ने उन्हें काफी सपोर्ट किया. माधुरी की मां फिल्म की शूटिंग से लेकर इवेंट्स तक हमेशा उनके साथ रहीं. एक्ट्रेस अपनी मां के काफी करीब थीं. माधुरी के मुताबिक, उनकी मां ने उन्हें जमीन से जुड़े रहना सिखाया. माधुरी आखिरी बार पिछले साल फिल्म 'मजा मा' में नजर आई थीं. उन्होंने वेब सीरीज 'द फेम गेम' से अपने अभिनय की वापसी की थी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)