Pawan Kalyan फिल्म Hari Hara Veera Mallu के सेट पर लगी भीषण आग

author-image
By Sarita Sharma
New Update
major_fire_broke_out_on_the_sets_of_pawan_kalyan_film_hari_hara_veera_mallu.

साउथ एक्टर पवन कल्याण (Pawan Kalyan) अक्सर अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बनाते रहते हैं. इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हरि हर वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu) की शूटिंग में लगे हुए थे. मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi) फेम  के कृष जगरलामुडी (Krish Jagarlamudi) के डायरेक्शन की इस फिल्म के सेट पर रविवार आधी रात को भीषण आग लग गई. डंडीगुल के बीरमपेट लगभग पूरी तरह आग की चपेट में आ गया. देर रात होने के कारण सेट पर उस वक्त कोई भी मौजूद नही था जिसके चलते किसी कि जान की हानि नही हुई हैं.   

आग ने किया कितना नुकसान

फिल्म सेट पर आग लगने से वहां का एक बड़ा हिस्सा जलकर राख हो चुका हैं. जिसके चलते एएम रत्नम के मेगा सूर्या प्रोडक्शन को भारी नुकसान उठाना पड़ा हैं. आग लगने के कारण फिल्म की शूटिंग में भी देरी होगी और सेट को दौबारा तैयार किया जाएगा जिसके लिए दोबारा से सेट के बजट का इंतजाम करना पड़ेगा. फिलहाल इस घटना से किसी की जान जाने की खबर सामने नही आई हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले यह बताया जा रहा था कि फिल्म को अक्टूबर तक सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता हैं. लेकिन सेट पर लगी इस भीषण आग के चलते फिल्म की रिलीज डेट को टाला जा सकता है. इसी के साथ खबरों की माने तो डुंडीगुल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है.  

बॉबी देओल (Bobby Deol) भी निभाने वाले हैं खास भूमिका

डायरेक्टर कृष जगरलामुडी की इस फिल्म में साउथ एक्टर पवन कल्याण के अलावा बॉलीवुड के कुछ दिग्गज कलकार भी आपकों नज़र आनें वाले हैं. जिसमें बॉबी देओल, सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), जैकलिन फ़र्नांडीस (Jacqueline Fernandez), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), नरगिस फाकरी (Nargis Fakhri), निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) और नोरा फतेही (Nora Fatehi)जैसे कलकार अपनी बेहतरीन भूमिका निभाते नज़र आने वाले है. 


पवन कल्याण का वर्कफ्रंट

सुपस्टार पवन कल्याण के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों फिल्म हरि हर वीरा मल्लू के साथ एक और फिल्म ब्रो की शूटिंग भी कर रहे हैं. विनोद सीथम (Vinodhaya Sitham) के तेलुगु रीमेक में भी मुख्य भूमिका में साई धर्म तेज (Sai Dharam Tej) हैं. इस फिल्म को समुथिरकानी (Samuthirakani)  और थमन एस (Thaman S) डायरेक्ट कर रहे है. इसी के साथ पवन क्ल्याण अपनी फिल्मों की शूटिंग को जल्द पूरी कर रहै हैं क्योकि एक्टर इस बार आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए भी अपनी कमर कस चुके है. 

Latest Stories