Malaika Arora pregnant: Arjun Kapoor ने Malaika Arora की प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर कही ये बात, फैंस हुए हैरान By Asna Zaidi 30 Nov 2022 | एडिट 30 Nov 2022 10:34 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Malaika Arora pregnant: मलाइका अरोड़ा (malaika arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं ये कपल कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं इन दोनों को एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पहले (malaika arora pregnant) बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. पिंकविला वेबसाइट के अनुसार, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर आने वाले महीनों में एक साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. ऑनलाइन पोर्टल ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी शेयर की, लेकिन अब अर्जुन कपूर ने इन सभी बातों को अफवाह करार कर दिया हैं. ये भी पढ़े: The Kashmir Files: आखिर Nadav Lapid ने 'The Kashmir Files' को क्यों कहा वल्गर, सामने आया सच अर्जुन कपूर ने शेयर किया इंस्टाग्राम पोस्ट अर्जुन कपूर ने पिंकविला की फटकार लगाते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि, "यह सबसे कम है कि आप जा सकते थे और आपने इसे आकस्मिक रूप से किया है. असंवेदनशील और बिल्कुल अनैतिक. कचरा समाचार ले जाने में. यह पत्रकार नियमित रूप से इस तरह के अंश लिखता रहा है और इससे दूर हो गया है क्योंकि हम इन नकली गपशप लेखों को अनदेखा कर देते हैं जबकि वे मीडिया में फैल जाते हैं और सच बन जाते हैं. यह नहीं किया गया है. हमारे निजी जीवन के साथ खिलवाड़ करने की तारीख मत करो". ये भी पढ़े: Kriti Sanon On Dating: कृति सेनन ने डेटिंग की खबरों पर लगाई रोक, Prabhas का ऐसा रहा रिएक्शन मलाइका अरोड़ा संग रिश्तें को लेकर अर्जन कपूर ने दिया था ये ब्यान आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा की पहली शादी अरबाज खान से हुई थी. दोनों साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे लेकिन मार्च 2016 में यानी अपनी शादी के 18 साल बाद अलग हो गए. लेकिन वह अक्सर अपने बेटे अरहान के साथ देखे जाते हैं. जहां मलाइका अभी अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, वहीं अरबाज इटालियन मॉडल जियोर्जिया एंड्रियानी के साथ रिश्ते में हैं. मलाइका और अर्जुन के रिश्ते की बात करें तो दोनों को कई इवेंट्स में एक साथ स्पॉट किया जाता है और पब्लिक में एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करने से कभी नहीं कतराते हैं. हालांकि, इस साल की शुरुआत में कॉफी विद करण 7 में अपनी उपस्थिति के दौरान, अर्जुन ने खुलासा किया कि वह और मलाइका अभी शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं. ये भी पढ़े: Kim Kardashian Kanye West Divorce Settlement: Kim Kardashian और Kanye West का तलाक हुआ पूरा, उठानी पड़ेगी ये जिम्मेदारियां Tags: malaika arora, arjun kapoor, pregnant, malaika arora pregnant,malaika arora,ladykiller, kuttey, bollywood #bollywood entertainment hindi news #malaika arora #latest news #ladykiller #bollywood #malaika arora pregnant #latest hindi news #bollywood hindi news #pregnant #hindi news #arjun kapoor #Kuttey हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article