Advertisment

The Kashmir Files: आखिर Nadav Lapid ने 'The Kashmir Files' को क्यों कहा वल्गर, सामने आया सच

author-image
By Asna Zaidi
New Update
nadav lapid Statments

The Kashmir Files: 53वें आईएफएफआई ( 53rd International Film Festival) में इजराइली फिल्ममेकर नादव लैपिड (Nadav Lapid)  के 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म पर विवादित बयान से हर कोई अपनी प्रतिक्रिया सामने रख रहा है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर काफी बबाल मचा हुआ हैं. यहीं नहीं फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (filmmaker Vivek Agnihotri) के साथ-साथ अनुपम खेर ने  नादव लैपिड (Nadav Lapid news)  को करारा जवाब दिया था. वहीं इन सब के बीच अब नादव लैपिड का बयान सामने आया हैं. 

Read More: The Kashmir Files: Nadav Lapid ने The Kashmir Files को कहा अश्लील और प्रोपगेंडा फिल्म, Vivek Agnihotri ने दिया ये जवाब

नादव लापिड (lapid on the Kashmir files) ने किया अपना बचाव

नादव लापिड ने अपने बयान में बताया कि "मुझे पता था कि ये ऐसी घटना थी जो देश के साथ जुड़ी हैं. इस तरह का बयान देना मेरे लिए आसान नहीं था. जब मैंन इस फिल्म को देखा तो मैंने इसकी इजराइल के समान कल्पना कर ली जो जो फिलहाल वहां मौजूद नहीं हैं, लेकिन आने वाले समय में निश्चित रूप से मौजूद हो सकता है. मैं ऐसी जगह से नाता रखता हूं, जहां खुद में सुधार नहीं. ऐसा करने से पहले मैं आशंकित और बेचैन था.  इस तरह की फिल्म ने डिस्टर्ब किया. इन मुद्दों पर कोई बात नहीं करना चाहता, इसलिए मुझे ही खड़ा होना पड़ा और मैंने ऐसे किया. मेरे भाषण के बाद समारोह में मौजूद लोगों ने मुझे धन्यवाद भी बोला".

Read More: The Kashmir Files Controversy: Nadav Lapid के The Kashmir Files दिए बयान पर मचा बबाल, Anupam Kher ने जाहिर की प्रतिक्रिया

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि 20 नवंबर 2022 से गोवा में इंटरनेशनल फिल्म (the Kashmir files at IFFI 2022) फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2022 (IFFI 2022) का आयोजन किया गया था. वहीं, 28 नवंबर 2022 को इस फिल्म फेस्टिवल का समापन हुआ, जहां इस फेस्टिवल के मुख्य निर्णायक इजरायली फिल्म निर्माता नादव लैपिड  ने द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files Controversy)  के बारे में बहुत कुछ बताया. उन्होंने कहा कि हमें यह फिल्म एक अश्लील और प्रचार आधारित फिल्म लगी. नादव लापिड ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा, "द कश्मीर फाइल्स को देखकर हम सभी परेशान और स्तब्ध थे. हमें फिल्म अश्लील और प्रचार पर आधारित लगी. यह फिल्म इतने बड़े फिल्म समारोह के लिए उपयुक्त नहीं है. मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि यह वह घटना है जहां हम आलोचनाओं को स्वीकार करते हैं और चर्चा करते हैं. इस इवेंट में हम सभी द कश्मीर फाइल्स से परेशान हो गए. यह एक चौंकाने वाली फिल्म थी".

Read More: Kriti Sanon On Dating: कृति सेनन ने डेटिंग की खबरों पर लगाई रोक, Prabhas का ऐसा रहा रिएक्शन

Advertisment
Latest Stories