/mayapuri/media/post_banners/452d533851b3ecd2a428c4873f4d14d26e0fd540508f096e0303df34cb75f745.png)
The Family Man Season 3: मनोज बाजपेयी (manoj bajpayee)अपनी एक्टिंग से हमेशा अपने फैंस को इम्प्रेस करते हैं. हाल ही में उनकी फिल्म "सिर्फ एक बन्दा काफ़ी है" (sirf ek bandaa kaafi hai) रिलीज़ होने वाली है.फिल्म 23 मई, 2023 ओटीटी पर रिलीज़ होगी.मनोज एक प्रतिष्ठित वकील की भूमिका में नजर आए हैं. मनोज की फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है.फिल्म पूनम चंद सोलंकी के जीवन पर आधारित है.
/mayapuri/media/post_attachments/1f39a1fdf219992cd96df88c40885805681c96cc10647c59709ed67b90bfdf97.jpg)
हाल ही में मनोज बाजपाई ने पिंकविला के साथ इंटरव्यू में मनोज की सबसे बहुचर्चित सीरीज 'द फैमिली मैन सीजन 3' (The Family Man Season 3) को लेकर अपडेट दिया है. आपको बता दें कि 'द फैमिली मैन' के 2 सीजन पहले ही आ चुके हैं. सीरिज ऑडियंस को काफी पसंद भी आई थी. दोनों सीजन के सक्सेसफुल होने के बाद फैंस चाहते हैं कि सीरीज का तीसरा सीजन भी आए.
/mayapuri/media/post_attachments/ab08a1738f6c33c9f5c1d8177ea9c949393ab2860b03b578c61eb205044275c1.jpg)
तो मनोज बाजपाई के फैंस के लिए अच्छी खबर है. खबर ये है कि मनोज बाजपाई ने 'द फैमिली मैन सीजन 3' को लेकर मनोज ने बताया कि "मुझे आपको बताना चाहिए, बातचीत अंतिम चरण में है और बहुत जल्द,वे हमें शूटिंग की तारीख देने जा रहे हैं"
/mayapuri/media/post_attachments/ce1680011d5aef069dd42f7addab44dec1629f5cf1ed2104c827e8db6b545e0b.jpg)
पिंकविला के साथ इंटरव्यू में मनोज अपनी आने वाली फिल्मों और सीरिज के बारे में शेयर करते हैं कि मनोज जून से नया स्लेट शुरू कर रहे है. आगे मनोज बताते हैं कि जून के बाद आने वाले 40 दिनों तक वह लगातार एक के बाद एक फिल्में करेंगे. उसके बाद मनोज अगले साल एक ब्रेक लेने का सोच रहे हैं. यह ब्रेक 6 से 8 महीने का हो सकता है.
/mayapuri/media/post_attachments/671f2823e8189f9861f3f4d4e0786d3b8e2e9fe238ffc9c28cade2387bb8ce88.jpg)
इंटरव्यू में जब उनसे कहा गया कि क्या वह फिल्म फेस्टिवल के लिए तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि वह लम्बे समय से लगातार फिल्में कर रहे हैं, इस पर मनोज बाजपाई कहते हैं कि उन्हें कभी इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि उनकी फिल्म कहां रिलीज़ हो रही है बल्कि उनकी फिल्में बस दर्शकों को पसंद आनी चाहिए.
/mayapuri/media/post_attachments/b78bde9251fa9cded7843c9874e620f7f98a87652a0b116fee553b98b3718b3f.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)