Advertisment

अखबार में फ्रीलांसर के रूप में काम करती थी Meghna Gulzar

ताजा खबर: मेघना गुलज़ार अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. जन्मदिन के इस खास मौके पर आइए जानते हैं मेघना की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से.

New Update
Meghna Gulzar

Meghna Gulzar

Happy Birthday Meghna Gulzar: मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzar) का नाम बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली महिला निर्देशकों में गिना जाता है. मेघना मशहूर गीतकार-निर्देशक गुलज़ार और एक्ट्रेस राखी की बेटी हैं. वहीं आज मेघना गुलज़ार अपना 51वां जन्मदिन (Meghna Gulzar Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं. जन्मदिन के इस खास मौके पर आइए जानते हैं मेघना की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से.

मेघना गुलज़ार ने मुंबई में की थी पढ़ाई

आपको बता दें कि फिल्म निर्देशक मेघना गुलज़ार का जन्म मुंबई में हुआ था. उनके जन्म के बाद गुलज़ार साहब और उनकी पत्नी राखी अलग हो गए थे. मेघना ने अपने पिता का साथ नहीं छोड़ा और उन्होंने मुंबई में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की. ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने अपने पिता की तरह फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा.

फ्रीलांसिंग राइटर से शुरु हुआ मेघना गुलज़ार का करियर शुरु

इस बात को बहुत ही कम लोग जानते हैं कि मेघना गुलज़ार ने अपने करियर की शुरुआत एक अंग्रेजी अखबार से की थी. मेघना वहां फ्रीलांसिंग राइटर के तौर पर काम करती थीं यहीं से उनकी रुचि बॉलीवुड में बढ़ने लगी. फ्रीलांसिंग राइटर के बाद उन्होंने सीधे फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख कर लिया. जिसके बाद उन्होंने शुरुआत में हिंदी सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर सईद मिर्जा को असिस्ट किया. असिस्ट करने के बाद मेघना न्यूयॉर्क चली गईं और वहां से फिल्म मेकिंग का छोटा कोर्स करने के बाद मेघना भारत लौट आईं और फिर अपने पिता की फिल्मों माचिस और हुतुतु में उन्हें असिस्ट किया. इसके बाद उन्होंने कई डॉक्यूमेंट्री और म्यूजिक एल्बम भी बनाए.

मेघना गुलज़ार की पहली फिल्म रही थी फ्लॉप

मेघना गुलज़ार  ने 2002 में तब्बू और सुष्मिता सेन स्टारर फिल्म 'फिलहाल' से निर्देशन में डेब्यू किया था. अपनी पहली फिल्म 'फिलहाल' के फ्लॉप होने के बाद मेघना कुछ समय के लिए सिनेमा से दूर हो गईं. इसके बाद करीब 12 साल बाद फिल्म 'तलवार' बनी और लोकप्रिय हुई. मेघना गुलज़ार की फिल्म सैम बहादुर में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म की काफी तारीफ भी हो रही है. ये फिल्म इसी साल 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी.

Read More

Kusha Kapila की मां ने पहली बार अपनी बेटी के तलाक पर की बात

Diljit Dosanjh के नए गाने 'डॉन' का टीजर रिलीज, शाहरुख संग नजर आए सिंगर

कमल हासन समेत इन सेलेब्स ने Rajinikanth को दी जन्मदिन की बधाई

सिकंदर में सलमान खान संग काम करने पर रश्मिका मंदाना ने शेयर किए विचार

Advertisment
Latest Stories