#MeToo के आरोपों में फंसे आलोक नाथ के खिलाफ हाल ही में FIR दर्ज की गई। उन पर राइटर-प्रोड्यूसर विनता नंदा से रेप का आरोप है। गौरतलब है कि 8 अक्टूबर को फेसबुक पोस्ट में किए खुलासे में विनता ने आलोक नाथ पर एक से ज्यादा बार रेप करने का आरोप लगाया था। अब घटना के 20 साल बाद पुलिस ने विनता को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया है।
केस में ज्यादा डेवलपमेंट नहीं हुआ- विनता
एक बातचीत में विनता ने आलोक नाथ मामले पर कहा, ''मुझे लगता है इस केस में ज्यादा डेवलपमेंट नहीं हुआ है। पुलिस शिकायत दर्ज कराने के 3 हफ्ते बाद उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि अब हम FIR दर्ज करेंगे। FIR फाइल होने के बाद आलोक नाथ को अरेस्ट किया जाता या मामले की तहकीकात की जाती, लेकिन सारी चीजें मुझ पर दोबारा आ गई हैं।''
मुझे मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया- विनता
उन्होंने कहा- ''अब मुझे मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है, वो भी 20 साल बाद, मैंने अखबार में देखा जहां उन्होंने कहा था कि मुझे मेडिकल चेकअप से गुजरना पड़ेगा। इसके बाद ही केस आगे बढ़ पाएगा।'' आपको बता दें, पिछले दिनों CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) ने आलोक नाथ की मेंबरशिप खत्म की थी। उन्होंने ट्वीट कर स्टेटमेंट में लिखा- ''मिस्टर आलोक नाथ के खिलाफ कई सारे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप सामने के बाद सिंटा की एक्जीक्यूटिव कमेटी ने उन्हें संगठन से निष्कासित करने का फैसला किया है।''