Advertisment

MeToo में आरोपी सभी सेलेब्स के लिए YRF स्टूडियो में एंट्री बैन

author-image
By Sangya Singh
New Update
MeToo में आरोपी सभी सेलेब्स के लिए YRF स्टूडियो में एंट्री बैन

बॉलीवुड सिंगर अनु मलिक का नाम भी यौन उत्पीड़न की लिस्ट में आ चुका है। अक्टूबर 2018 में गायिकाओं सोना मोहापात्रा और श्वेता पंडित ने अनु मलिक को 'पीडोफाइल' और 'सेक्सुअल प्रीडेटर' कहा था। लेकिन अनु मलिक ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया था कि उन्होंने श्वेता के साथ यौन दुर्व्यहार किया था।

Advertisment

इन आरोपों के बाद अनु मलिक को 'इंडियन आइडल' के जूरी पैनल से बाहर कर दिया गया था। लेकिन अब सिंगिग पर आधारित शो में बतौर जज उनकी वापसी की खबर है। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि यशराज फिल्म स्टूडियो में उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया गया है।

खबरों के मुताबिक, अनु मलिक को यौन शौषण मामले के बाद यशराज फिल्म स्टूडियो में आने के लिए बैन कर दिया गया है। अनु मलिक को यश राज स्टूडियो के गेट के अंदर तक घुसने की भी मनाही है। यह यौन उत्पीड़न के आरोपियों के खिलाफ मजबूती से खड़े होने के लिए उनकी एक अप्राप्य नीति है।

YRF के करीबी सूत्रों के अनुसार, यशराज स्टूडियो ने अपने वरिष्ठ कार्यकारी आशीष पटेल को यौन दुराचार का आरोप लगाने के बाद बर्खास्त कर दिया था। आपको बता दें कि अनु मलिक हीं नहीं इससे पहले आलोक नाथ और साजिद खान को भी स्टूडियो में आने के लिए बैन किया हुआ है।

Advertisment
Latest Stories