सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर घड़ियाली आंसू बहा रहे केआरके पर मिलाप जावेरी ने साधा निशाना, मनोज बाजपेयी ने भी दिया साथ By Chhaya Sharma 03 Jul 2020 | एडिट 03 Jul 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर फिल्म डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने केआरके पर साधा निशाना , मनोज बाजपेयी बोले - 'इन लोगों को अपने कर्मों का फल ...' फिल्म डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने कमाल राशिद खान उर्फ केआरके पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पहले केआरके उन्हें एक बुरा अभिनेता बताया था लेकिन मौत के बाद वो घड़ियाली आंसू बहा रहे थे। सुशांत सिंह राजपूत बताया था खराब एक्टर डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से केआरके की दो वीडियो क्लिप शेयर की हैं। पहली क्लिप सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पहले की है जिसमें केआरके कहते हैं, 'मेरे ख्याल में एक्टिंग सुशांत सिंह राजपूत को आती नहीं है और एकता कपूर पर फाइन होना चाहिए जिन्होंने उनको एक्टर बनाया है। साजिद नाडियाडवाला जैसे लोगों पर भी फाइन होना चाहिए जो उन्हें 8 करोड़ रुपये देते हैं।' सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बदला रूप वहीं दूसरी क्लिप सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद की है जिसमें केआरके उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए कहते हैं, 'अब जब तक दुनिया रहेगी, उसको याद किया जाएगा। जब तक बॉलीवुड रहेगा ये सवाल पूछा जाता रहेगा कि एक लड़के ने सिर्फ 34 साल की उम्र में खुदकुशी क्यों कर ली थी जबकि वह कामयाब भी था। सुशांत मैं आज बहुत दुखी भी हूं और तुम्हें मिस भी कर रहा हूं। मैं तुमसे प्यार करता हूं भाई।' ये है फर्जी और घटिया केआरके का असली चेहरा ? इन क्लिप को शेयर करते हुए मिलाप जावेरी ने लिखा , 'ये फर्जी और घटिया केआरके का असली चेहरा है। आज वो अपने झूठे आंसुओं से मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहा है। सच तो ये है कि सुशांत के जिंदा रहते वो उससे डर गया था। केआरके अपने फर्जी बर्ताव से उसकी बेइज्जती कर रहा है। ऐसे लोगों को रोकने की जरूरत है।' जिसे देख केवल फैन्स का गुस्सा ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के लोगों का भी गुस्सा सातवें आसमान पर है। मनोज वाजपेयी समेत कई लोगों ने दिया मिलाप का साथ ? मिलाप जावेरी के इस ट्वीट के सामने आने के बाद मनोज वाजपेयी भी उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। मनोज वायपेयी ने लिखा कि, 'मिलाप जावेरी तुम बिल्कुल सही हो। इंडस्ट्री के कुछ लोग कभी नहीं सुधर सकते। इन लोगों को फालतू बातें करने में मजा आता है। एक दिन इन लोगों को अपने कर्मों का फल भुगतना ही पड़ेगा।' इसके अलावा वीर दास और रकुलप्रीत सिंह ने भी केआरके की क्लास लगाई है। ? मिलाप जावेरी के इस ट्वीट पर डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, 'मिलाप, केआरके नाम के इस परजीवी को जलील किए जाने और सजा दिए जाने की जरूरत है, उसने सुशांत के बारे में कई बार गंदी बातें कही हैं और अब वह बीच- बचाव करने की कोशिश कर रहा है। इससे अधिक शर्मनाक बात यह है कि इस गंदे शख्स को अभी भी संरक्षण और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों द्वारा पाला जा रहा।' ? वैसे बॉलीवुड के इस रिएक्शन को देखकर केआरके भी चुप नहीं बैठे। इन सभी कलाकारों को जवाब देते हुए केआरके ने लिखा कि, 'मुझे बॉलीवुड की ये हाइपोक्रेसी समझ नहीं आती। मैं अपने दमपर एक क्रिटिक बना हूं। मेरे करोड़ों फैंस हैं। फ्लॉप सितारे मेरा नाम लेकर पब्लिसिटी पाने की कोशिश कर रहे हैं।कौन है ये वीर दास... मैंने तो कभी इसका नाम भी नहीं सुना...।' ये भी पढ़ें– OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली पहली मलयालम फिल्म बनी सुफियुम सुजातायम #Rakul Preet Singh #Manoj Bajpayee #सुशांत सिंह राजपूत #hansal mehta film director #केआरके #मिलाप जावेरी #film director milap zaveri #manoj bajpayee tweet for krk #manoj bajpayee twitter #milap zaveri share video ok krk #milap zaveri tweet #milap zaveri tweet on krk #milap zaveri twitter #susuhant singh rajput death #Veer Das हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article