'रामायण' और 'महाभारत' के प्रसारण के बाद अब 'शक्तिमान' ले कर आ रहा है दर्शकों के लिए तोहफा By Chhaya Sharma 29 Mar 2020 | एडिट 29 Mar 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर 'रामायण' और 'महाभारत' के प्रसारण के बाद शक्तिमान के सीक्वल की तैयारी , मुकेश खन्ना ने किया खुलासा पूरे देश में हुए लॉकडाउन की वजह से हर फिल्म और सीरियल्स की शूटिंग को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। ऐसे में टीवी पर कोई नया सीरियल या एपिसोड प्रसारित नहीं हो पा रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार और तमात निर्माता-निर्देशकों अपने पुराने सीरियल्स को दोबारा से प्रसारित कर रहे हैं। ताकि लॉकडाउन के इस मुश्किल समय में लोग अपने मनचाहे सीरियल्स का आनंद उठा सकें। यही वजह से जो 90 के दशक के दो सबसे मशहूर-सुपरहिट सीरियल्स रामायण और महाभारत को फिर से प्रसारित किया गया है। शक्तिमान के फैंस के लिए मुकेश खन्ना ने किया खुलासा Source - Imdb रामायण और महाभारत का प्रसारण होने के बाद अब दर्शक एक और चर्चित सीरियल शक्तिमान के दोबारा प्रसारण की मांग कर रहे हैं। इस बीच शक्तिमान का किरदार करने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने इस सीरियल के प्रसारण को लेकर बड़ी बात बोली है, जिसको जानकर उनके फैंस और दर्शक खुश हो जाएंगे। मुकेश खन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू दौरान उन्होंने खुलासा किया है कि जल्द ही शक्तिमान का सीक्वल आने वाला है। तीन साल से हो रहा है शक्तिमान के सीक्वल पर काम Source - Hindustaan मुकेश खन्ना ने कहा कि, 'पिछले तीन साल से हम लोग शक्तिमान के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। जो समकालिन हो, लेकिन हमारे मूल्यों से भरा हुआ हो। हम लोग सीक्वल पर काम कर रहे हैं क्योंकि लोग जानना चाहते हैं कि आगे क्या हुआ।' मुकेश खन्ना से पूछा गया कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लगे लॉकडाउन के बीच दर्शक शक्तिमान का दोबारा प्रसारण करवाना चाहते हैं। इस पर अभिनेता ने कहा कि,'मुझे लगता है कि जब भी हम इस संकट के बाद काम पर लौटेंगे, मैं सीक्वल लाने के लिए बेहतर स्थिति में रहूंगा क्योंकि इसके लिए मांग पहले से कहीं अधिक है।' भारत का सबसे पहला सुपरहीरो Source - Youtube गौरतलब है कि शक्तिमान भारत का सबसे ज्यादा लोकप्रिय सुपरहीरो है। टीवी की दुनिया के इस सुपरहीरो की उत्सुकता आज भी लोगों के बीच उतनी ही है जितनी कि पहले थी। इस किरदार को छोटे पर्दे पर मुकेश खन्ना ने निभाया था और 8 साल तक 'शक्तिमान' बनकर मनोरंजन किया। यह शो साल 2005 में बंद हुआ था। इस सीरियल का निर्देशन सौमित्र रानाडे ने किया था। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देशभर में हुए लॉकडाउन के बीच पौराणिक सीरियल रामायण और महाभारत का दोबारा टेलीकास्ट शुरू हो चुका है। एक तरफ जहां हाल फिलहाल में ही दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत की वापसी हुई है। पहली बार महाभारत का प्रसारण साल 1988 से 1990 तक दूरदर्शन पर किया गया था। वहीं रामानंद सागर की रामायण का पहली बार प्रसारण साल 1987 में दूरदर्शन पर हुआ था। और पढ़ेंः जब अक्षय कुमार ने अपना बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड इस सुपरस्टार को दे दिया था (Akshay Kumar on Aamir) #Mahabharat #Bollywood Update #Mukesh Khanna #RAMAYAN #Shaktimaan #coronavirus #Lockdown in India #old serials #shaktimaan sequal हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article