#MeToo की वजह से नाना पाटेकर को बॉलीवुड में नहीं मिल रहा काम, अब तेलुगू फिल्मों में करेंगे काम By Sangya Singh 29 Mar 2019 | एडिट 29 Mar 2019 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर मीटू अभियान के आरोपों से घिरे अभिनेता नाना पाटेकर को अब बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया है , जिसकी वजह से अब उन्हें तेलुगू फिल्मों की ओर अपना रुख करना पड़ा रहा है। आपको बता दें कि मीटू अभियान की शुरुआत अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने की और दस साल पुराना मामला उजागर किया। उन्होंने फिल्म हॉर्न ओके के दौरान अभिनेता नाना पाटेकर के दुर्व्यवहार पर सवाल उठाए थे। तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर गलत व्यवहार, यौन शोषण, गाली गलौज करने का आरोप लगाया था। शोषण के इस आरोप के बाद अभिनेता नाना पाटेकर ने सफाई जरूर दी थी लेकिन उससे ज्यादा कुछ नहीं किया। आरोपों से घिरने के बाद नाना पाटेकर के हाथ से बॉलीवुड की फिल्में निकल गई थीं और उन्हें अभी तक काम नहीं दिया जा रहा है। इस वजह से अब वह दक्षित भारत में मौका तलाश रहे हैं। बता दें, कि जिस वक्त नाना पाटेकर पर आरोप लगे थे तब वह हाउसफुल 4 में रोल निभाने जा रहे थे लेकिन उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया गया था। नाना ही नहीं, जिन भी हस्तियों पर शोषण के आरोप लगे थे, उन्हें काम गंवाना पड़ा था। अब खबर है कि नाना पाटेकर हिंदी फिल्मों की बजाय दक्षिण भारत की फिल्मों का रुख कर रहे हैं। अब वह तेलुगू फिल्म में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अल्लू अर्जुन नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक, यह नाना पाटेकर का तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू होगा। अल्लू अर्जुन की फिल्म नन्ना नेनू में नाना पाटेकर निगेटिव रोल में दिखेंगे। #Nana Patekar #Tanushree Dutta #Bollywood Film #Telugu Film #Metoo #south india film हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article