थियेटर तक नहीं पहुंच पाई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'घूमकेतु', ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE 5 पर इस दिन होगी रिलीज
बॉलीवुड में इन दिनों कई फिल्में बनकर रिलीज के लिए तैयार हैं, लेकिन देश में फैले कोरोनावायरस और उसके चलते जारी हुए लॉकडाउन ने इन पर ग्रहण लगा दिया है। जिसके चलते ना तो फिल्मों की शूटिंग हो पा रही है और ना ही बनी हुई फिल्में रिलीज हो पा रही हैं। ऐसे में कई फिल्म मेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही अब फिल्में रिलीज करने का फैसला ले रहे हैं। ऐसे ही बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'घूमकेतु ' को भी मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है।
OTT प्लेटफार्म ZEE 5 पर होगी रिलीज
Source - Peepingmoon
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म घूमकेतु काफी लंबे समय से चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 22 मई को रिलीज किया जाएगा।
फिल्म घूमकेतु में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा ईला अरुण, अनुराग कश्यप, रघुबीर यादव, स्वानंद किरकिरे और रागिनी खन्ना जैसे सितारों ने काम किया है। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें नवाजुद्दीन एक राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। यह राइटर मुंबई में कामयाबी पाने के लिए संघर्ष कर रहा है। वहीं, अनुराग कश्यप पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन पुष्पेन्द्र नाथ मिश्रा ने किया है।
इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें लीड स्टारकास्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, चित्रांगदा सिंह, लॉरेन गोटलिब और फिल्मकार निखिल आडवाणी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाले हैं।
पहले कभी ना देखा गया किरदार है - नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Source - Imdb
एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म को लेकर कई बातें बताई थीं। उन्होंने कहा था, 'घूमकेतु एक मजेदार और पहले कभी ना देखा गया किरदार है। मुझे इस रोल को निभाने में बहुत मजा आया। अनुराग ज्यादातर कैमरे के पीछे रहते हैं, इस बार उन्होंने मेरे साथ स्क्रीन शेयर की है। बतौर एक्टर उनके साथ काम करना एक जबरदस्त अनुभव रहा।'
उन्होंने कहा, 'घूमकेतु में एक अभूतपूर्व कहानी है जो निश्चित रूप से दर्शकों का मनोरंजन करेगी। लॉकडाउन के दौरान, मुझे खुशी है कि एक कॉमेडी फिल्म जिसे पूरा परिवार देख सकता है, उसे ZEE5 पर स्ट्रीम किया जा रहा है।'
फिल्म के डायरेक्टर पुष्पेन्द्र ने कहा कि यह फिल्म उनका 'ड्रीम प्रोजेक्ट' था, जिसमें एक शानदार कलाकार और कहानी को गैर-रूढ़िबद्ध तरीके से बताने की आजादी थी। उन्होंने अपने बयान में कहा, 'सभी लेखकों के लिए, उनका ऑब्जर्वेशन घर पर शुरू होता है। यह फिल्म हमारे परिवार के सदस्यों हमारी बुआ और चाचा की और दादा की है। मुझे खुशी है कि यह ZEE5 के विशाल फैमिली ऑडियंस तक पहुंच जाएगी।'