नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने को बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता हैं. एक्टर ने अपनी एक्टिंग से हिंदी सिनेमा में अपनी एक खास जगह बनाई है. एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंव भी रहते हैं. साथ ही इसके जरिए लोगो के बीच अपने विचार भी शेयर करते रहते हैं.
हाल ही में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी डिप्रेशन को लेकर एक ट्विट किया जिसपर लोगो ने नराजगी जताई. एक्टर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक छोटे से गांव बुढाना के रहने वाले हैं. अपने गांव के बारे बात करते हुए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि डिप्रेशन एक 'शहर की चीज' है. उन्होने यह भी कहा कि उन्हें शहर में आने के बाद मेटल हेल्थ से जुड़ी परेशानियां जैसे चिंता, डिप्रेशन, और बाइपोलर डिसऑर्डर के बारे में पता चला.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की स्टेटमेंट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी. जिसमें कुछ एक्टर्स ने उनका सपोर्ट किया. लेकिन अधिकतर लोगो एक्टर की बात से सहमत नही थें. उन्होंने कहा कि “आप एसे टॉपिक्स को जरनालाइज़ न करें”. एक यूजर ने यह भी कहा कि “आप अपनी एक्टिंग से चिपके रहें. जिनके बारे में आप नही जानते उसपर अपनी राय न दें. अगर आप एक इंसान हैं तो डिप्रेशन, चिंता, बाइपोलर डिसऑर्डर आपको इफेक्ट कर सकते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहाँ रहते हैं, आप क्या करते हैं या आप कौन हैं. मंच का इस्तेमाल करना शर्मनाक है, आपको झूठ फैलाना पड़ रहा है.”
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर किसी और ने भी लिखा कि “एक तरफ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं, जब उन्होंने अपने पिता से कहा कि वह उदास महसूस कर रहे हैं, जबकि दावा करते हैं कि यह एक शहरी सोच है. उनकी एक्टिंग अच्छी पर सामान्य ज्ञान शून्य हैं. डिप्रेशन कहीं भी हो सकता हैं.”
मैशेबल इंडिया (Mashable India) से बातचीत करते हुए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बोले कि “गांवों में रहने वाले लोगों के लिए डिप्रेशन एक विदेशी सोच है. उन्होंने कहा, "मैं एक ऐसी जगह से आया हूं जहां अगर मैं अपने पिता को बताता कि मैं उदास महसूस कर रहा हूं तो वह मुझे एक जोरदार थप्पड़ मारेंगे... डिप्रेशन वहा नहीं था. किसी को भी नहीं होता वहा डिप्रेशन, सब खुश है."
आगे वह कहते हैं. कि “ये शहरो में आके होती है, यह पे हर आदमी अपने छोटे इमोशन्स को भी बोहोत ग्लोरिफाई करता है.” वहां पगडंडी पर सो रहे हैं तो डिप्रेशन क्या है? बारिश होती है तब भी नाचते हैं उसको घंटा डिप्रेशन पता नहीं होता है.”
नवाजुद्दीन सिद्दीकी आगे अपनी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ (Jogira Sara Ra Ra) में नजर आएंगे. इसके अलावा वह फिल्म हड्डी (Haddi), अदभुत (Adbhut), टीकू वेड्स शेरू (Tiku Weds Sheru), नूरानी चेहरे (Noorani Chehre) और बोले चूड़ियां (Bole Chudiyan) में भी अपनी एक्टिंग का जल्वा दिखाते नज़र आएंगे.