Advertisment

#MeToo: नेटफ्लिक्स ने सैक्रेड गेम्स के मेकर्स को भेजा नोटिस, नहीं आएगा दूसरा सीजन

author-image
By Sangya Singh
#MeToo: नेटफ्लिक्स ने सैक्रेड गेम्स के मेकर्स को भेजा नोटिस, नहीं आएगा दूसरा सीजन
New Update

#MeToo मूवमेंट की आंधी में एक के बाद एक नए-नए नामों का खुलासा हो रहा है जिससे हर कोई हैरान है और अब इस कड़ी में नेटफिल्‍क्‍स की लोकप्रिय वेब सीरिज सेक्रेड गेम्स पर संकट के बादल मंडरा रहे है । विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि, नेटफ़्लिक्स ने सैफ़ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत शो सेक्रेड गेम्स के प्रोड्यूसर्स को एक लैटर भेजा है, जिसमें लिखा है कि सेक्रेड गेम्स सीजन 2 की सभी गतिविधियां, जो चल रही हैं  उनको फ़िलहाल के लिए होल्ड पर रखा जाए ।

दिन-ब-दिन इस सीरिज की कास्ट और क्रू मेंबर्स पर यौन शोषण के आरोप बढ़ते जा रहे है । जहां पहले ही इस सीरिज के को-प्रोड्यूसर्स फ़ैटम फ़िल्म्स पहले ही खत्म हो चुकी है और इसके एक सदस्य विकास बहल पर यौन आरोप लगाए जा चुके है, वहीं इस सीरिज के लेखक वरुण ग्रोवर भी यौन दुर्व्यवहार की कथित घटना के लिए लाइन में है, जो कथित तौर पर एक दशक पहले हुई थी ।

विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि, नेटफ़्लिक्स सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन ड्रॉप कर स्कता है । सूत्र ने बताया कि, ''वरुण ग्रोवर का नाम सह-लेखक के रूप में छोड़ना यहां एक विकल्प नहीं है । या तो वह रहेंगे या यह सीरिज ही ड्रॉप कर दी जाएगी ।'

#Netflix #Sacred Games #Varun Grover #Metoo #Sacred Games Season 2
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe