मिशेल ओबामा पर बनी बीकमिंग वेब सीरीज़ नेटफ्लिक्स इस दिन करेगा रिलीज़, जानें क्या होगा खास..

author-image
By Pooja Chowdhary
मिशेल ओबामा पर बनी बीकमिंग वेब सीरीज़ नेटफ्लिक्स इस दिन करेगा रिलीज़, जानें क्या होगा खास..
New Update

मिशेल ओबामा पर बनी बीकमिंग वेब सीरीज़ ‘नेटफ्लिक्स’ पर जाने किस दिन होने जा रही है रिलीज़

इस वक्त कोरोनावायरस के चलते पूरी दुनिया में नकारात्मकता और निराशा का माहौल है। ऐसे में नेटफ्लिक्स एक ऐसी डॉक्यूमेंट्री रिलीज़ करने जा रहा है जो इस वक्त लोगों को थोड़ी ही सही लेकिन प्रेरणा देने का काम कर सके। ये होगी बीकमिंग वेब सीरीज़..जिसको लेकर काफी चर्चा इन दिनों हो रही है।

जी हां….कोरोनावायरस के चलते जहां हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और टेलीविज़न इंडस्ट्री में काम पूरी तरह से ठप है तो वहीं ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म नया और ताज़ा कन्टेंट दर्शकों को परोस रहे हैं। ताकि लॉकडाऊन के दौरान लोगों का बेहतरीन मनोरंजन हो सके।

मिशेल ओबामा पर बनी डॉक्यूमेंट्री होगी रिलीज़

मिशेल ओबामा पर बनी बीकमिंग वेब सीरीज़ नेटफ्लिक्स इस दिन करेगा रिलीज़, जानें क्या होगा खास..

Source - The Indian Express

नेटफ्लिक्स अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्मी मिशेल ओबामा पर बनी बीकमिंग वेब सीरीज़ रिलीज़ करने जा रहा है। इस डॉक्यूमेंट्री में क्या कुछ दिखाया जाएगा और क्यों इस समय में ये खास होगी इसके बारे में खुद मिशेल ओबामा ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होने लिखा -

'मैं यह बताते हुए काफी उत्साहित हूं कि नेटफ्लिक्स पर बीकमिंग रिलीज़ होने वाली है। इस डॉक्यूमेंट्री को नाडिया हेल्ग्रेन ने निर्देशित किया है, जोकि उन शानदार लोगों के बारे में हैं, जिनसे मैं मिली हूं। इस मुश्किल समय में, मुझे उम्मीद है कि आपको कुछ प्रेरणा और फिल्म से खुशिया मिलेंगी।'

इस वक्त आशावादी महसूस करना मुश्किल - मिशेल

मिशेल ओबामा ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है -

'इन दिनों में आशावादी महसूस करना थोड़ा मुश्किल लगता है। लेकिन जो संबंध मैंने अमेरिका और विश्व में बनाए, उससे समझ आता है कि जिंदगी बहुत महत्वपूर्ण है और इसकी पावर नाडिया की फिल्म में दिखाई गई है।'

जानें किस दिन ग्लोबली रिलीज़ होगी फिल्म

मिशेल ओबामा की इस फिल्म का नाम बीकमिंग(Becoming) है और इसी नाम से मिशेल एक किताब भी लिख चुकी हैं जिसमें उन्होने व्हाइट हाउस में बिताए गए अपने समय और अपने द्वारा चलाए गए हेल्थ कैंपेन को लेकर लिखा है। इस किताब को लिखने के लिए मिशेल ओबामा ने लगभग 34 शहरों का दौरा किया था और इस दौरे के दौरान उनके अनुभवों को इस फिल्म के जरिए साझा किया जाएगा। ये फिल्म 6 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी।

आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है Mrs. Serial Killer

मिशेल ओबामा पर बनी बीकमिंग वेब सीरीज़ नेटफ्लिक्स इस दिन करेगा रिलीज़, जानें क्या होगा खास..

Source - See Latest

वहीं आज 1 मई की बात करें तो नेटफ्लिक्स पर जैकलीन फर्नांडीज़ की Mrs. Serial Killer रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म में जैकलीन लीड रोल में हैं और उनके पति का रोल निभा रहे हैं मनोज वाजपेयी। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें मनोज वाजपेयी को सीरियल किलर होने के जुर्म में पुलिस पकड़ लेती है। और अपने पति को बेगुनाह साबित करने के लिए जैकलीन खुद किलर बन जाती हैं, और फिर शुरू होता है पुलिस को उलझाने और कंफ्यूज करने का सिलसिला। लेकिन अंत में क्या होता है इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी।

और पढ़ेंः जानें बॉलीवुड में डांस पर बनी फिल्में….जिनका आधार केवल नृत्य ही था

#Entertainment News #Web Series #Netflix #mayapuri #नेटफ्लिक्स #Mayapuri Magazine #मायापुरी #Netflix Web Series #Barak Obama #Becoming Documentry on Michelle Obama #Becoming Web Series #Documentary Film Of Netflix #Michelle Obama #Michelle Obama on Documentary #Michelle Obama on Netflix #Netflix New Movie #Netflix New Web Series #नेटफ्लिक्स वेब सीरीज़ #बीकमिंग #बीकमिंग वेब सीरीज़
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe