Advertisment

तबाही और रोमांच से भरा है टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फिंच’ का ट्रेलर

author-image
By Siddharth Arora 'Sahar'
New Update
तबाही और रोमांच से भरा है टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फिंच’ का ट्रेलर

टॉम हैंक्स को हॉलीवुड का परफेक्शनिस्ट कहा जाता है या यूँ समझिए आमिर खान को बॉलीवुड का टॉम हैंक्स कहते हैं. एक से बढ़कर एक क्रिटिकली और कमर्शियली कामयाब फिल्मों के क्रिएटर टॉम हैंक्स असल में बहुत गिनी चुनी फिल्में ही करते हैं.

Advertisment

तबाही और रोमांच से भरा है टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फिंच’ का ट्रेलर

5 नवम्बर को रिलीज़ होने वाली उनकी फिल्म ‘फिंच’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. यह एक डिजास्टर फिल्म है जिसमें दिखाया गया है कि ‘फिंच’ नामक एक साइंटिस्ट पृथ्वी पर अकेला बचा है और पृथ्वी एक्सट्रीम सोलर वेव्स के चलते तबाह हो चुकी है. ओज़ोन लेयर ख़त्म हो चुकी है. ऐसे में इस साइंटिस्ट के पास सिर्फ कुत्ता बचा है और फिंच अपनी मेहनत और बचे कुचे सामान से एक आर्टिफीशियल रोबोट बनाता है.

तबाही और रोमांच से भरा है टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फिंच’ का ट्रेलर

अब इन तीनों को कैसे भी करके एक पहाड़ी के पार पहुँचना है.

इस फिल्म के ट्रेलर को देख ज़बरदस्त एडवेंचर और थ्रिल की उम्मीद आ रही है.

देखिए फिल्म का कम्पलीट ट्रेलर –

यह फिल्म 5 नवम्बर को एप्पल टीवी OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही है.

Advertisment
Latest Stories