Advertisment

किड्स च्वॉइस अवॉर्ड्स 2018 में दिखा दीपिका-आलिया का जलवा, मोटू को मिला बेस्ट इंडियन कार्टून कैरेक्टर का अवॉर्ड

author-image
By Sangya Singh
New Update
किड्स च्वॉइस अवॉर्ड्स 2018 में दिखा दीपिका-आलिया का जलवा, मोटू को मिला बेस्ट इंडियन कार्टून कैरेक्टर का अवॉर्ड

मुंबई में निक किड्स चॉइस अवॉर्ड 2018 का आयोजन हुआ। यह भारत का चौथा निक किड्स चॉइस अवॉर्ड समारोह है। इस दौरान बच्चों की पसंदीदा फिल्मों का आयोजन होता है, उनके फेवरिट सितारों को बुलाया जाता है। इस बार का समारोह भी बेहद आकर्षक रहा। इस समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा का हॉट अंदाज देखने को मिला। इसके अलावा अवॉर्ड शो में वरुण धवन, कार्तिक आर्यन और हुमा कुरैशी ने भी शिरकत की।

इस अवॉर्ड शो में बच्चों के फेवरेट कार्टून कैरेक्टर मोटू को बेस्ट इंडियन कार्टून कैरेक्टर का अवॉर्ड मिला, तो वहीं शिनचैन को भारत के पसंदीदा शो ऑफ द इयर का अवॉर्ड दिया गया। हुमा कुरैशी को मजेदार जज का अवॉर्ड, दीपिका पादुकोण को पावर हाउस परफॉर्मर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, मनीष पॉल को सुल्तान ऑफ द स्टेज पुरस्कार, ईशान खट्टर को न्यू किड ऑन द ब्लॉक अवॉर्ड, वरुण धवन को फोवरेट एंटरटेनर अवॉर्ड और टाइगर श्रॉफ को फेवरेट डासिंग स्टार का अवॉर्ड दिया गया।

इसके अलावा आलिया भट्ट को फेवरेट मूवी एक्टर का अवॉर्ड, फिल्म टाइगर जिंदा है को फेवरेट बॉलीवुड मूवी अवॉर्ड और कुल्फी कुमार बाजेवाला की कुल्फी यानि आकृति शर्मा को फेवरेट चाइल्ड एंटरटेनर ऑन टीवी का अवॉर्ड दिया गया।

Varun Dhawan, Sonakshi Sinha Varun Dhawan, Sonakshi SinhaAlia Bhatt Alia BhattKartik Aaryan Kartik AaryanManish Paul Manish PaulIshan Khatter Ishan KhatterSonakshi Sinha Sonakshi SinhaDeepika Padukone Deepika Padukone

Advertisment
Latest Stories