/mayapuri/media/post_banners/b6f696f30ed4788e7b16b2125ff3c581ba011631f59639c440273676e42b92d1.jpg)
जेनेलिया डिसूज़ा और रितेश देशमुख की फिल्म 'वेड' को अब आप हिंदी में भी देख पाएंगे. फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च कर दिया गया हैं. ट्रेलर में रितेश देशमुख के साथ पत्नी जेनेलिया डिसूज़ा, जिया शंकर और अशोक सराफ मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/064a88198780c697cf1c9c5ad5201a8044c5b7c48f9de7a01d09e3d9efa8a1f9.jpg)
फिल्म एक रोमेंटिक ड्रामा हैं. जिसमें जेनेलिया डिसूज़ा और रितेश एक पति –पत्नी की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन रितेश को अब भी अपनी पुरानी प्रेमिका जिया शंकर की यादों में डूबा हुआ दिखाया जा रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/da8d16aab6e35daa5402ae812b1dd58c34f8e8f8f75b2d9f395c46e1c5d34d13.jpg)
फिल्म को साल 2022 में मराठी भाषा में बनाया गया था. फिल्म 'वेड' साल 2019 में आई तेलुगु फिल्म 'मंजली' की रीमेक हैं. फिल्म 'वेड' को रितेश देशमुख ने डायरेक्ट किया हैं और जेनेलिया डिसूज़ा फिल्म की प्रोड्यूसर हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/87274a62c17ea632cb312d52d55a61d2b34acd339a9c54b53a2c9c49901a3554.jpg)
फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीन्स हैं और साथ ही लव ट्रायंगल की आग दिखाई दे रहीं. जिसमें एक पत्नी जो की अपने पति से बहुत प्यार करती है और एक पति जो जबरन रिश्ते को बोझ की तरह निभाता दिख रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/1eae5b544c0e83ab93781f013fbb87aaead3fa3383e110a1753cfa786f18d838.jpg)
ट्रेलर में रितेश और जेनेलिया डिसूज़ा को दो एज ग्रुप में दिखाया हैं. जिसको देखकर ये पता चलता हैं कि फिल्म की स्टोरी में जेनेलिया डिसूज़ा को रितेश से स्कूल टाइम से ही प्यार हैं पर रितेश हमेशा से अपनी धुन में खोए रहने वाला लड़का हैं. रितेश को ये पता ही नही की जेनेलिया के दिल में उसके लिए कितना प्यार है. इन सारी बातों से अंजान रितेश जिया शंकर के प्यार में डूब जाता है. फिल्म में रीतेश और जेनेलिया डिसूज़ा की पॉवर पैक परफॉर्मेंस के साथ-साथ अजय-अतुल का बेहतरीन म्यूजिक ट्रेलर में जान भर रहा हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/46a0052fa738c10cc997a79e2c5f6c9d7533e0c29dcad5162760eb671c1e817e.jpg)
फिल्म 'वेड' 28 अप्रैल को 'डिज्नी हॉटस्टार' पर हिंदी में रिलीज की जाने वाली है जिसके बाद फैंस अपने मोबाइल पर ही फिल्म का मज़ा ले सकतें हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/a385b294350d82eb17e0b05fbbc81de906c1fa9b84af8bf96d0e6de4b3ba4be5.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)