Advertisment

सोशल मीडिया पर फैल रही नफरत पर अनुपम खेर ने कहा- ''नफरत छोड़कर प्यार बाटें और बुराई छोड़ अच्छाई को दिखाएं''

author-image
By Chhaya Sharma
सोशल मीडिया पर फैल रही नफरत पर अनुपम खेर ने कहा- ''नफरत छोड़कर प्यार बाटें और बुराई छोड़ अच्छाई को दिखाएं''
New Update

सोशल मीडिया पर फैल रही नफरत पर अनुपम खेर ने जताई नाराजगी, कहा- 'क्या असल जिंदगी में भी अपने माता-पिता के सामने ऐसे ही गालियों और शब्दों ...

बॉलीवुड वेटरन एक्टर अनुपम खेर तमाम मंचों पर सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलते नजर आते हैं। राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर वो अक्सर अपनी राय रखते हैं। बीते दिनों जम्मू- कश्मीर के अनंतनाग जिले में पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या के बाद अनुपम खेर का गुस्सा फूटा था। अब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार फैल रही नफरत, गाली गलोच के अधिकतर प्रयोग, हिंसात्मक और अश्लील वीडियो को लेकर सवाल उठाए हैं।

सोशल मीडिया पर फैल रही नफरत पर जताई नाराजगी

सोशल मीडिया पर फैल रही नफरत पर अनुपम खेर ने कहा-

Source - Instagram

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है, 'मैं सोशल मीडिया पर नकारात्मकता और गालियों को नजरअंदाज करने की कोशिश करता हूं लेकिन कभी-कभी यह मुश्किल होता है। क्या यह प्लेटफार्म के बजाय किसी व्यक्ति के भयानक व्यवहार का दोष नहीं है। कृपया मुझे बताएं। आपकी प्रतिक्रियाओं से मुझे समझने में मदद मिलेगी।'

कंटेंट के नाम पर दूसरों को नीचा दिखाने की हो रही है कोशिश

इस वीडियो में अनुपम कहते हैं, 'मैं बहुत दिनों से एक बात के बारे में सोच रहा था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आजकल ज्यादा ही नेगेटिविटी नहीं हो गई है? या शायद पहले से ही इतना था, हम क्या बनते जा रहे हैं।'

'कंटेंट के नाम पर आज दूसरों को सरेआम नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है। कहीं हिंसात्मक और अश्लील वीडियो सामने आ रहे हैं तो कहीं लॉकर रूम जैसे ग्रुप। लेकिन, सवाल यह है कि इसमें दोष सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का है या उस पर ऐसे वीडियो पोस्ट करने वाले लोगों का। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पोस्ट करने वाले लोग क्या असल जिंदगी में भी अपने माता-पिता के सामने ऐसे ही गालियों और शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। कहते हैं हर वीडियो कुछ बताता है, आपके अंदर का सच दिखाता है। क्या यही आज के लोगों को सच है। मैं लगभग हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हूं, जहां से मुझे काफी कुछ सीखने को मिलता है।'

बुराई छोड़ अच्छाई को दिखाएं

अनुपम खेर आगे कहते हैं , 'मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मेरे द्वारा किसी को कोई दुख ना पहुंचे, लेकिन अगर कोई मेरे परिवारवालों को बिना किसी वजह के गाली देता है तो ऐसे लोगों को जवाब देना मैं जरूरी समझता हूं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि लॉकडाउन के बीच हमें इतना समय मिला है तो नफरत छोड़कर प्यार बाटें और बुराई छोड़ अच्छाई को दिखाएं।'

ये भी पढेें– मलाइका अरोड़ा की सोसाइटी में मिला कोरोना पॉजिटिव, BMC ने सील की बिल्डिंग

#anupam kher latest news #anupam kher movies #anupam kher video #anupam kher instagram #Anupam Kher Twitter #anupam kher on foul language #anupam kher on social media negativity #bollywood actor anupam kher #boys chat room #increasing faul languages on socil media #kuch bhi ho sakta hai with anupam kher #negative content on social media #social media platforms
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe