/mayapuri/media/post_banners/b64b42b1942f71e65c8b0fe5749c42c1f1c2258fe23e93120b81ed889b1970a4.png)
हाल ही में फिल्म 'पानीपत' का एक्शन से भरपूर ट्रेलर का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसको दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। लेकिन अब फिल्म 'पानीपत' का पहला गाना रिलीज हो गया है। गाने का नाम 'मर्द मराठा' है। इस गाने में अर्जुन कपूर और कृति सेनन है इन दोनों पर यह गाना फिल्माया गया है। इस गाने में कृति सेनन बहुत डांस करती नजर आ रही है। इस गाने में गायक अजय अतुल, कुणाल और सुदेश भोंसले तीनों गायको की आवाज है। जावेद अख्तर द्वारा इस गाने के लिरीक्स दिए गए है। इस गाने में अर्जुन कपूर और कृति सेनन बेहद ही अलग ही लुक में नजर आ रहे है। इस गाने में देशभक्ति की भावना देखी जा सकती है। सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से यह गाना वायरल हो रहा है। इस बात का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि क्योंकि कुछ समय पहले ही यह गाना रिलीज हुआ है, लेकिन इस गाने 'मर्द मराठा' ने अभी से ही सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू कर दिया है। अर्जुन के फैंस द्वारा से गाने को बेहद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही है। बात करें फिल्म की तो यह फिल्म पानीपत के तीसरे युद्धपर आधारित है, जो 14 जनवरी, 1761 में पानीपत में हुआ था। जो कि अब्दाली और मराठाओं के बीच हुआ था। यह फिल्म 6 दिसंबर पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज
">Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.