4 महीनें बाद भी कार्यवाई नहीं होने पर, Payal Ghosh ने कहा "क्या मुझे प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए मरना होगा?" By Pragati Raj 20 Dec 2020 | एडिट 20 Dec 2020 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) तो आपको याद ही होंगी. कगर याद नहीं है तो आपको बता दूं कि इन्होंने जाने माने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के खिलाफ 4 महीनें पहले यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. 4 महीनें बीत चुके हैं लेकिन इसके लेकर मुंबई पुलिस ने किसी भी तरह की कार्यवाई नहीं की है. जिसके बाद पायल ने सोमवार को एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “4 महीने हो गए हैं. मेरे द्वारा सबूत उपलब्ध कराए जाने के बाद भी अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. क्या मुझे प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए मरना होगा?” इसके बाद उन्होंने एक दूसरा ट्वीट भी किया. जिसमें लिखा था- “इतना समय गुजर गया और मुंबई पुलिस ने अपना काम नहीं किया है. यह एक निवेदन है. यह महिलाओं की बात है और हमें इस बात को लेकर जागरुक होना चाहिए कि हम क्या उदाहरण पेश कर रहे हैं.” आपको बता दें कि इस साल सितंबर में पायल घोष (Payal Ghosh) ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अनुराज कश्यप पर साल 2013 में उनका यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. इसको लेकर अनुराज कश्यप (Anurag Kashyap) ने बयान दिया था. उन्होंने कहा कि वह उस समय श्रीलंका में शूट कर रहे थे. उन्होंने इस आरोप के झूठा बताया था. अनुराग कश्यप कर आरोप लगाने के बाद उन्होंने अक्टूबर में एनडीए की सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी इंडिया-ए(RPI) जॉइन किया था. पार्टी में पायल घोष (Payal Ghosh) को वाइस प्रेसिडेंट का पद दिया गया था. #Payal Ghosh #twitter #Anurag Kahyup #Metoo हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article