New Update
/mayapuri/media/post_banners/15f169253000dd779f15cb3e44cfcb2b86f83fb9e84a577ecb53160dd0f7cae5.jpg)
जब भी हॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की बात चलती है, अल पचीनो का नाम शीर्ष पर आता है. उनसे मिलने के लिए लोग घंटों लाइन में लगे इंतजार करते हैं. पर मिस इंडिया रह चुकीं पूजा बत्रा को एक फिल्म की स्क्रीनिंग में अल पचीनो के साथ फ़ोटोज़ खिंचवाने का अवसर मिला.
उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा भी कि अल पचीनो जैसे दिग्गज कलाकार के साथ ख़ुद की तस्वीर देखना किसी अवार्ड से कम नहीं है. उनकी फिल्म एंड जस्टिस फॉर आल’ देखने के लिए आपका धन्यवाद.
पूजा बत्रा के बारे में बताते चलें कि 1993 में एमबीए कर मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस ने अनिल कपूर और तब्बू के साथ फिल्म विरासत में काम किया था. वहीं गोविंदा, करिश्मा और संजय दत्त के साथ कॉमेडी फिल्म हसीना मान जायेगी में भी वह नज़र आई थीं. देखिए उनकी लेटेस्ट तस्वीरें -
/mayapuri/media/post_attachments/f57523d1a524d1587e48554fb89957e323a79a9a0a143ab8ce71dedcb39005a5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/16fbf765cb7bb98a8f4ebb7e84347b8bb5cf812f537adbc97a78b3c9769c0b51.jpg)
Latest Stories
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)