/mayapuri/media/post_banners/715562434c792116972f3a8cb506b4c041feee77d67a2d0b7751969d2e6aee4d.jpg)
एक्ट्रेस पूजा बेदी एक एडल्ट एड की वजह से आ गई थीं सुर्खियों में, शादी के 12 साल बाद लिया पति से तलाक
आमिर खान के साथ फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' से लाइमलाइट में आईं एक्ट्रेस पूजा बेदी आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। 1970 में पैदा हुई पूजा मशहूर अभिनेता कबीर बेदी की बेटी हैं। पूजा की पहली फिल्म 'विषकन्या' 1991 में रिलीज हुई थी। पूजा बेदी ने सिनेमाजगत के अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया। फिल्म इंडस्ट्री में पूजा ने भले ही 20 साल बिताए लेकिन इतने लंबे वक्त में गिनी चुनी ही फिल्में की। तो आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
दूरदर्शन ने कर दिया था बैन
/mayapuri/media/post_attachments/ed7b8c5cd54e7822d94e43ab5a580b623face51c5dc583e3b06d748e807f3a5d.jpg)
Source - Wallpapersden
1991 में एक्ट्रेस पूजा बेदी एक एडल्ट विज्ञापन में बोल्ड अंदाज में नजर आई थीं। पूजा का यह विज्ञापन तो इतना बोल्ड था कि दूरदर्शन ने उसे चलाने से ही इनकार कर दिया था। 90s में पूजा ने कॉन्डोम के एक एड में काम किया था। कॉन्डोम का नाम था ‘कामसूत्र’। इस एड में एक्ट्रेस के साथ मॉडल मार्क रॉबिनसन भी नजर आए थे। इस एड की वजह से पूजा काफी चर्चा में आ गईं थीं। उन्हें काफी विरोध झेलना पड़ा था। यहां तक की दूरदर्शन ने उन्हें बैन तक कर दिया था।
बोल्डनेस में हिट , फिल्मों में फ्लॉप
/mayapuri/media/post_attachments/061ede6f80e4040c18a9e45785a775e3f80840455471d262145416f9ab366b69.jpg)
Source - Fansshare
फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में पूजा ने आमिर के साथ लिपलॉक किया था जो उस समय काफी चर्चा में था। लेकिन इस फिल्म के बाद पूजा की लगभग सभी फिल्में फ्लॉप रहीं। इसके बाद पूजा ने कई फिल्मों में काम किया, जैसे लुटेरे, फिर तेरी कहानी याद आए, आतंक ही आतंक, और शक्ति... लेकिन कोई भी फिल्म चली नहीं और जल्द ही पूजा ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद पूजा टीवी शो बिग बॉस सीजन 5 में भी नजर आई थीं।
शादी के 12 साल बाद लिया तलाक
/mayapuri/media/post_attachments/c09420b5b15b6d7c152fb8fc7806b586e004010f0f89a6eabbb093d7770ac4f3.jpg)
Source - Imdb
आपको बता दें कि एक्ट्रेस पूजा बेदी ने 1994 में तकरीबन साढ़े तीन साल तक डेटिंग के बाद फरहान फर्नीचरवाला ने शादी की थी। जानकारी के मुताबिक पूजा ने फरहान के लिए मुस्लिम धर्म भी स्वीकार कर लिया था, ताकि उनके बच्चों को कोई दिक्कत न हो। ये रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सका और 12 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।
फरहान फर्नीचरवाला के बाद एक्ट्रेस पूजा बेदी का नाम कई और लोगों के साथ जुड़ा। जिसमें मशहूर कोरियोग्राफर हनीफ हिलाल, आकाशदीप सहगल का नाम शामिल है। इन सभी से पूजा का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाया और ब्रेकअप हो गया। पिछले दिनों खबरें थीं कि पूजा मानेक को डेट कर रही हैं। पूजा की बेटी अलाया फर्नीचरवाला ने हाल ही में 'जवानी जानेमन' फिल्म से डेब्यू किया है। इस फिल्म में उन्होंने सैफ अली खान और तब्बू जैसे स्टार्स के साथ काम किया है।
और पढ़ेंः Unmarried Actresses…. आधी उम्र बीतने के बाद भी परफेक्ट पति की तलाश में हैं ये अभिनेत्रियां
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)