Birthday Special: 'डांस के भगवान' बने प्रभु देवा से जुड़े अनसुने किस्से

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Prabhu Deva Birthday

Prabhu Deva Birthday: बॉलीवुड में 'डांस का देवता' माने जाने वाले प्रभुदेवा (Prabhu Deva) आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्रभुदेवा ने अपने करियर की शुरुआत एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी. डांसर के अलावा प्रभुदेवा एक डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर भी हैं. अब तक उन्होंने 'वांटेड', 'रमैया वस्ता वैया', 'आर राजकुमार', 'राउडीराठौर', 'सिंह इज ब्लिंग' और 'एक्शन जैक्शन' जैसी सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट की हैं, उन्होंने भारत में डांस की तकदीर बदल दी. प्रभुदेवा को उनके फैन इंडियन 'माइकल जैकसन' भी कहते हैं. तो आइए आज उनके जन्मदिन के मौके (Prabhu Deva Birthday) पर आपको बताते हैं उनके जीवन ने जुड़ी खास बातें...

पत्नी से अच्छे नहीं थे रिश्ते

1989 में प्रभु देवा ने एक तमिल फिल्म में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया. भरतनाट्यम के अलावा उन्होंने कई क्लासिकल डांस फॉर्म भी सीखे. प्रभु देवा एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं. प्रभु देवा ने अपनी डांस एकेडमी शुरू की जो सिंगापुर में है. प्रभु देवा ने 2009 में नृत्य अकादमी की स्थापना की.

प्रभु देवा का जन्म 3 अप्रैल 1973 को मैसूर, कर्नाटक में हुआ था. प्रभु देवा का वास्तविक नाम 'शंकूपाणि' था. प्रभु देवा के पिता मुगुर सुंदर भी कोरियोग्राफर थे. जिसे देखकर प्रभु देवा को डांस सीखने की प्रेरणा मिली. पेशेवर रूप से सफल प्रभुदेवा का निजी जीवन काफी मुश्किलों से भरा रहा. प्रभु देवा के संबंध अपनी पत्नी लता से अच्छे नहीं थे.

एक्ट्रेस नयनतारा से अफेयर

प्रभु देवा के तीन बेटे हुए लेकिन बड़े बेटे विशाल को कैंसर हो गया. जिसकी वजह से साल 2008 में उनका निधन हो गया. शादी के कुछ समय बाद ही प्रभुदेवा के साउथ एक्ट्रेस नयनतारा को डेट करने की खबरें आईं. प्रभुदेवा ने तमिल फिल्म 'विल्लू' में नयनतारा को कोरियोग्राफ किया था. शुरुआत में दोनों ने कभी भी अपने प्यार को स्वीकार नहीं किया और न ही कभी इनकार किया.

जब यह बात प्रभुदेवा की पत्नी लता तक पहुंची तो हंगामा मच गया. प्रभुदेवा ने तलाक के लिए अर्जी दी थी. इसके बाद वह नयनतारा से शादी करना चाहते थे. वहीं लता ने प्रभु को तलाक देने से साफ इनकार कर दिया. वह अपने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर पाती थी.

2016 में पैरालिसिस का अटैक आया था

खबरों की मानें तो वह कई बार नयनतारा से झूठ बोलते थे. वे अपने बेटों से मिलने के लिए शूटिंग के बहाने चेन्नई जाते थे. नयनतारा ने प्रभु पर आरोप लगाया कि उन्होंने पहले शादी का वादा किया था लेकिन ऐन वक्त पर वह मुकर गए. आखिरकार 2012 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.

साल 2016 में प्रभुदेवा को पैरालिसिस का अटैक आया था. प्रभु एक फिल्म की कोरियोग्राफी कर रहे थे. डांस करते-करते वह अचानक जमीन पर गिर पड़े. प्रभु ने कहा था, 'नाचते समय अचानक मुझे अहसास हुआ कि मैं अपने हाथ-पैर नहीं हिला सकता. कुछ ही देर में मैं जमीन पर गिर पड़ा. फिर सोनू सूद के दोस्त मुझे अस्पताल ले गए.

कई फिल्मों का निर्देशन किया

प्रभुदेवा ने 100 से ज्यादा फिल्मों में कोरियोग्राफी की है. 1999 में, प्रभु ने माइकल जैक्सन के समूह के साथ जर्मनी में प्रदर्शन किया. साल 2013 में उन्होंने अपना वीडियो एल्बम भी लॉन्च किया था. प्रभु ने बतौर निर्देशक अपनी पहली हिंदी फिल्म 'वांटेड' की थी. फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में दोनों ने साथ में डांस भी किया था.