/mayapuri/media/post_banners/65bce8f71462527e2f78e54f8544747974bd4ee0e2b7bafb227397e7b6547cc8.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अक्सर अपने जुड़वा बच्चों जय और जिया की बिना चेहरा दिखाए उनकी फोटो शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने शुक्रवार को इंटरनेट पर अपने बेटे जय का एक क्यूट सा विडियो शेयर किया जिसमें छोटा सा जय एक कपड़े का टुकड़ा लेकर फर्स पोंछते हुए दिख रहा हैं. विडियो के बैकग्राउंड़ में फैरेल विलियम्स का गाना हैप्पी को भी जोड़ा हुआ है. फैंस को एक्ट्रेस का ये विडियो काफी पसंद आ रहा हैं और यूजर्स विडियो में दिख रहे फैंस को जय पर जमकर प्यार बरसा रहें हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/6ecc98bbd508b336c40c91980694c4c165229c06d0892437752ade20e027e9e9.jpg)
विडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए प्रीति जिंटा नें लिखा कि बहुत खुश हूं कि छोटा सा जय साफ-साफाई में मम्मा की मदद करने में रुचि रहता हैं. एक्ट्रेस आगे लिखती है कि छोटा जय स्वच्छ भारत मूव्स की प्रेक्टिस कर रहा हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/4a735432aad4fa4e4707bfb7f84597ccb6d12719e1f45d15cab97b2f50ceac26.jpg)
प्रीति के इस विडियों को आधे घंटे में ही लगभग 10000 लाइक्स मिल गये. विडियो को लाइक करने वालो में प्रीति की फिल्म द हिरो की को-स्टार प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं जो कि एक साल की बेटी मालती की मां हैं. इसके साथ-साथ एक यूजर्स ने कहा कि आपके पास कितना प्यारा मद्द करने वाला बच्चा हैं. तो वहीं दूसरे यूजर्स ने कहा कि मुझे नहीं पता की छोटे बच्चों को साफ-सफाई और पोछा लगाने में इतना मजा क्यों आता हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/fdccd6f167373ac09bcb5607211f8686c07022236dd0b2cb0bb67c455cd3d1a2.jpg)
प्रीति फिलहाल लॉस एंजेलिस में अपने पति जीन गुडएनफ और अपने एक साल के जुड़वा बच्चों बेटे जय और बेटी जिया के साथ सेटल हैं. उन्होंने हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ होली मनाई, जो अपने परिवार के साथ लॉस एंजेलिस में रहती हैं. जिसकी तस्वीरे भी प्रीति ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.
/mayapuri/media/post_attachments/4ea5895b53d54d0ecb4ea3c8d895626efdef1361a1238788654ecd2d2bebebf0.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)