प्रियंका चोपड़ा ने अगली बॉलीवुड सुपरस्टार का बताया नाम, स्टारकिड ने किया शुक्रिया By Asna Zaidi 17 Mar 2023 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Alaya F thanked Priyanka Chopra for naming her as the next Bollywood superstar: बॉलीवुड की देसी गर्ल के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड को भी अपना दीवाना बना लिया है. वहीं प्रियंका इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज Citadel को लेकर सुर्खियों में हैं. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म Citadel के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा के इंटरव्यू का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. इस दौरान प्रियंका से पूछा गया कि बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार कौन होगा. इस बार प्रियंका ने एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) का नाम लिया. प्रियंका चोपड़ा ने अलाया एफ के लिए कहीं ये बात View this post on Instagram A post shared by Planet Marathi OTT (@planetmarathiott) आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रियंका चोपड़ा के वीडियो में उन्होंने कहा कि, “मुझे अलाया फर्नीचरवाला बहुत पसंद है. वह पूजा बेदी की बेटी हैं. अलाया बहुत कूल हैं. उसके सोचने का तरीका भी अलग है. वह दूसरी अभिनेत्रियों की तरह बिल्कुल भी नहीं बनना चाहती हैं. इसलिए मुझे लगता है कि वह बॉलीवुड की आगामी सुपरस्टार हो सकती हैं, लेकिन मैं सही हूं या नहीं, मुझे आने वाले वर्षों में पता चलेगा". यही नहीं कई लोगों ने प्रियंका के इस जवाब पर तरह-तरह के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'अब जबकि प्रियंका ने अलाया का नाम ले लिया है तो उन्हें अब कम से कम अच्छी फिल्में तो मिलेंगी".वहीं प्रियंका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अलाया एफ ने प्रियंका चोपड़ा का किया शुक्रिया अदा अलाया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रियंका को धन्यवाद देते हुए एक नोट शेयर किया। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर, अलाया ने प्रियंका की एक वीडियो क्लिप शेयर की. जिसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, “मैं यह बताना भी शुरू नहीं कर सकती कि मैं कितना अभिभूत और आभारी महसूस कर रही हूं !! जब आपका सबसे पसंदीदा अभिनेता आपको चुनता है जब उनसे पूछा जाता है कि उन्हें अगला बॉलीवुड सुपरस्टार कौन लगता है, तो दुनिया में वास्तव में इससे बेहतर कोई एहसास नहीं है!!! थैंक्यू, थैंक्यू, थैंक्यू @priyankachopra पूरे दिन मुस्कुराती और नाचती रहेंगी". इन फिल्मों में नजर आएंगी अलाया एफ https://www.instagram.com/p/CopW-3ZoKWj/?utm_source=ig_web_copy_link आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'Citadel' अगले महीने 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच, अलाया ने सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. अलाया फिल्म 'जवानी जानेमन' में नजर आई थीं. अलाया एफ अभिनीत फिल्म 'फ्रेडी' भी काफी हिट रही थी. इसमें वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अलाया आने वाले दिनों में फिल्म 'ओलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' में नजर आएंगी. #Priyanka Chopra SXSW 2023 #Alaya F Instagram #Priyanka Chopra comments on Alaya F #Alaya F #Citadel #Priyanka Chopra हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article