/mayapuri/media/post_banners/0d4258a423a19706f9e8b30c02dfb8dbafdd457fa94d223c14a45ad1e29c25f4.jpg)
Allu Arjun Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा' 2 (Pushpa 2) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म ने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिसके चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई, जिसके बाद अल्लू अर्जुन की फैंस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच 'पुष्पा द रूल' (Pushpa 2) को लेकर मेकर्स ने एक बड़ी अपडेट दी है.
फिल्म 'पुष्पा' 2 को लेकर नया अपडेट
#WhereIsPushpa ?
— Pushpa (@PushpaMovie) April 5, 2023
The search ends soon!
- https://t.co/clOLWfGV6L
The HUNT before the RULE 🪓
Reveal on April 7th at 4.05 PM 🔥#PushpaTheRule ❤️🔥
Icon Star @alluarjun @iamRashmika #FahadhFaasil @aryasukku @ThisIsDSP @SukumarWritings @MythriOfficial pic.twitter.com/ayodpfY45a
आपको बता दें कि पुष्पा 2: द रूल की टीम ने बुधवार को फैंस को खुश करने और अपकमिंग फिल्म के बारे में अपडेट देने के लिए एक स्पेशल वीडियो शेयर किया हैं. फिल्म मेकर्स ने 'पुष्पा 2' को लेकर ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अल्लू अर्जुन की एक झलक देखने को मिल रही है. 20 सेकंड के इस वीडियो में दिखाया गया है कि 'पुष्पा' तिरुपति जेल से फरार हो गया है. वह अभी कहां हैं, यह 7 अप्रैल को शाम 4 बजे पता चलेगा. वीडियो के साथ लिखा है, 'सर्च एंड सून'. वही इस वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा कि, "#कहां है पुष्पा? खोज शीघ्र ही समाप्त होती है! नियम से पहले का शिकार. प्रकट 7 अप्रैल को शाम 4.05 बजे" बता दें 'पुष्पा' 2 (Pushpa 2) से जुड़ा नया अपडेट अल्लू अर्जुन के बर्थडे (Allu Arjun birthday) पर सामने आएगा.
पांच भाषाओं में रिलीज हुई थी फिल्म 'पुष्पा'
'पुष्पा 2' अल्लू अर्जुन और फहद फासिल के बीच आमने-सामने पर केंद्रित होगा , जिसे पहली फिल्म पुष्पा: द राइज के अंत में मुख्य विरोधी के रूप में पेश किया गया था. फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं, जो श्रीवल्ली का किरदार निभाती हैं. वहीं पुष्पा: द राइज में, अर्जुन ने कैचफ्रेज़ 'थगघे ले' को लोकप्रिय बनाया. मूल रूप से तेलुगु में शूट किया गया, पुष्पा का पहला भाग डब किया गया और हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ किया गया. यह अल्लू अर्जुन की पांच भाषाओं में एक साथ रिलीज होने वाली पहली फिल्म है.