Advertisment

साउथ सिनेमा की 'क्वीन' राम्या कृष्णन ने की बॉलीवुड की 'थलाइवी' कंगना रनौत की तारीफ, जयललिता की बायोपिक चुनने पर कही ये बात

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
साउथ सिनेमा की 'क्वीन' राम्या कृष्णन ने की बॉलीवुड की 'थलाइवी' कंगना रनौत की तारीफ, जयललिता की बायोपिक चुनने पर कही ये बात

साउथ की मशहूर अभिनेत्री राम्या कृष्णन ने की कंगना रनौत की सराहना , खुद को बताया कंगना की फैन

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बेबाक और दमदार एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में जयललिता का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। इस मुश्किल किरदार को निभाने की चुनौती स्वीकार करने पर भारतीय और साउथ सिनेमा की अभिनेत्री राम्या कृष्णन ने कंगना रनौत की खूब तारीफ की है। साथ ही कंगना के काम की सराहना करते हुए राम्या ने अपने आपको कंगना की बड़ी फैन भी बताया है।

खुद को बताया कंगना का फैन

साउथ सिनेमा की

Source - Pinterest

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की तारीफ करते हुए राम्या कृष्णन कहती हैं, 'यह तो एक बहुत अच्छी खबर है कि कंगना रनौत ने अपनी फिल्म के लिए एक ऐसे विषय का चुनाव किया है जिसकी कहानी लोगों को बहुत बड़ी प्रेरणा दे सकती है। कंगना बहुत ही हिम्मतवाली, शानदार और खुद की शर्तों पर जीने वाली महिला हैं। मैं हकीकत में उनकी बहुत बड़ी फैन हूं।'

राम्या कहती हैं, 'एक तरह से देखा जाए तो यह कहने की जरूरत नहीं है कि वह जयललिता के बाद दूसरी क्वीन हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि कंगना इस फिल्म में बहुत अच्छा काम करेंगी।'

साउथ सिनेमा की

Source - Imbd

दिसंबर 2019 में रिलीज हुई एमएक्स प्लेयर की ओरिजिनल वेब सीरीज़ 'क्वीन' में राम्या कृष्णन ने भी शक्ति शेषाद्री का किरदार निभाया है। यह वेब सीरीज जयललिता के शुरू से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक की यात्रा को विस्तार से दर्शाती है। इसमें जयललिता के शुरुआती जीवन में आई सामाजिक और आर्थिक समस्याओं को भी प्रभावी ढंग से दर्शाया गया है। इस किरदार के लिए राम्या कृष्णन के अभिनय की खूब सराहना हुई है।

इस समय 'थलाइवी' की शूटिंग है मुश्किल

कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग पर कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद विराम लग गया था। महाराष्ट्र सरकार के शूटिंग शुरू करने के आदेश हो जाने के बाद भी अभी इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई है। हालांकि, फिल्म का ज्यादातर हिस्सा शूट हो चुका है लेकिन क्लाइमैक्स सीन में स्क्रिप्ट की डिमांड के मुताबिक लगभग साढ़े तीन सौ लोगों की जरूरत पड़ेगी। लेकिन, सरकार के ताजा नियमों के मद्देनजर इस सीन को फिल्माया जाना मुमकिन नहीं लगता।

>

और पढ़ेंः अगर आखिरी समय में नाम ना लेतीं वापस तो आर्या वेब सीरीज़ में सुष्मिता नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस बनती लेडी डॉन

Advertisment
Latest Stories