बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) फिल्मों में अपने रोल को बहुत ही अच्छे ढ़ंग से निभाए जाने के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने हिन्दी फिल्म के अलावा तमिल, मराठी, मलयालम, तेलुगु, बंगाली और इंग्लिश लैंग्वेज की फिल्मों में काम किया. वह जितनी बेबाक स्क्रीन पर दिखाई देती है. उतनी ही वह अपनी पर्सनल लाइफ में भी हैं.
फिल्मीं करियर की शुरआत
राधिका आप्टे ने अपने फिल्मीं करियर की शुरुआत साल 2005 में आई फिल्म "वाह! लाइफ हो तो ऐसी!" (Vaah! Life Ho Toh Aisi!) में एक छोटा रोल निभाकर की. राधिका आप्टे को पहली बार लीड एक्टर बनने का मौका साल 2009 में आई बंगाली फिल्म ‘अंतहिन’ (Antaheen) से मिला. एक्ट्रेस को बॉलीवुड में असली पहचान फिल्म ‘बदलापुर’ (Badlapur) और ‘मांझी - द माउंटेन मैन’ (Manjhi – The Mountain Man) से बनाई. आग चलकर राधिका आप्टे को फिल्म 'फोबिया' और 'पार्च्ड' के लिए खूब सराहा गया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने 'नेटफ्लिक्स' की फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया. साथ ही एक्ट्रेस और भी लैंग्वेजिसं में भी फिल्में करती रही.
एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर के दौरान बहुत सी बेहतरीन फिल्में की जैसे 'पैड मैन' (Pad Man), 'बाजार' (Baazaar), 'अंधाधुन' (Andhadhun), 'ओके कंप्यूटर' (Ok Computer), 'लस्ट स्टोरीज़' (Lust Stories), 'रात अकेली है' (Raat Akeli Hai) शामिल हैं.
राधिका आप्ट कैसे बनी बेनेडिक्ट टेलर की दुल्हन
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्ट ने वैसे तो मराठी परिवार में जन्म लिया लेकिन शादी उन्होने एक ब्रिटिश वायलिन प्लेयर और संगीतकार से की. बेनेडिक्ट टेलर (Benedict Taylor) से उनकी मुलाकात 2011 में हुई थी, जब वह डांस सीखने के लिए लंदन गई थीं. दोनों कुछ समय बाद ही साथ रहने लगे और 2012 में एक छोटी सी सेरेमनी में शादी कर ली. इसके बाद 2013 में दोनों ने ऑफिशियल सेरेमनी की.
फिल्मों में बोल्ड सीन्स को लेकर ये है मानना
राधिका आप्ट ने अपनी फिल्म 'मिसेज अंडरकवर' के प्रमोशन के दौरान शहनाज़ गिल (Shehnaaz Kaur Gill) के शो ‘देसी वाइब्स’ (Desi Vibes) में आई. शो में राधिका आप्टे से यह पूछा गया कि आप जो बोल्ड सीन्स करते हो उनको इतना ग्रेसफुली कैसे कैरी करती हो? इसपर राधिका आप्टे ने कहा कि ‘’मुझे नही लगता कि इसमें कुछ ऐसा है जिसके लिए आपको शर्म करनी चाहिए. मुझे सोसाइटी की ये सोच बहुत खराब लगती हैं. कि लोगो को अपनी शरीर को लेकर शर्म करनी चाहिए. उसकी कोई जरुरत ही नही है. हम अपना शरीर लेकर इस दुनियां मे आए है. यह हमारा इंस्ट्रूमेंट है उसकी रिस्पेक्ट करना चाहिए मुझे कोई शर्म नही है.’’
राधिका आप्टे आगे बताती हैं. कि ‘’मेरे माता-पिता डॉक्टर हैं. वो लोगों के शरीर के साथ काम करते हैं. बहुत से लोग ऐसा कहते है कि अपनी बॉडी को रिजर्व रखना चाहिए ये बहुत पुरानी सोच है. मैं बहुत ही खुली सोच कि हूं जब मैं अपने शरीर को एक्सप्रेस करती हूं तो मुझे फर्क नही पड़ता की मेने कपड़े पहने है या नही. मेरे माता-पिता भी मुझे हमेशा सपोर्ट करते है. उन्होने मुझसे आज तक नही पूछा की ऐसा क्यों किया. यही नही हमेशा मेरे काम की तारीफ ही की हैं.’’
राधिका आप्ट का वर्कफ्रंट
राधिका आप्ट हाल ही में रीलीज फिल्म ‘मिसेज अंडरकवर’ (Mrs Undercover) में नज़र आई थी. इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिस अफिसर की भूमिका निभाई जो कि शहर में हो रहे क्रामई का पता लगाने के लिए एक घरेलु महिला के रुप में रहना शुरु कर देती हैं और असली दोषी का पता लगाने के लिए जासूसी भी करती है. इस फिल्म में राधिका आप्टे के साथ सुमित व्यास (Sumeet Vyas), अक्षय कपूर (Akshay Kapoor), राजेश शर्मा (Rajesh Sharma), सतीश बादल (Satish Badal) जैसे कलाकार भी शामिल है. आगे राधिका आप्टे डायरेक्टर श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) की फिल्म ‘शूट द पियानो प्लेयर’(Shoot the Piano Player) में नज़र आने वाली हैं इस फिल्म में एक बार फिर राधिका आप्टे के साथ तब्बू (Tabu)और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) नज़र आएंगे.