संजय दत्त की रिहाई को लेकर हाईकोर्ट पहुंचा राजीव गांधी हत्याकांड का दोषी पेरारिवलन..जानें पूरा मामला By Pooja Chowdhary 27 Jul 2020 | एडिट 27 Jul 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर राजीव गांधी हत्याकांड का दोषी पेरारिवलन काट रहा है उम्रकैद की सज़ा अभिनेता संजय दत्त की तय समय से पहले रिहाई क्यों और कैसे हुई और समय पूर्व रिहाई से पहले केंद्र और राज्य सरकार की राय ली गई थी या नहीं। इन सवालों के जवाब मांगने के लिए राजीव गांधी हत्याकांड का दोषी बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गया है। खास बात ये है कि कोर्ट ने याचिका स्वीकार भी कर ली है और अगले हफ्ते इस मामले में सुनवाई भी हो सकती है। 265 दिन पहले रिहा हुआ थे संजय दत्त साल 2006-2007 में स्पेशल कोर्ट ने आर्म्स एक्ट के तहत संजय दत्त को दोषी ठहराया था। और उन्हें 6 साल की सजा सुनाई गई थी। बाद में हाईकोर्ट ने इस फैसले को बरकरार रखा लेकिन सज़ा की अवधि 6 की जगह 5 साल कर दी गई। मई 2013 में संजय दत्त ने सरेंडर किया। और जेल में रहने के दौरान वो कई बार पैरोल पर बाहर भी आए। वहीं 25 फरवरी, 2016 को उन्हें 256 दिन पहले ही संजय दत्त को जेल से रिहा कर दिया गया था। इसी पर अब राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी ने सवाल उठाए हैं। पहले आरटीआई दाखिल कर मांगा था जवाब आपको बता दें कि दोषी पेरारिवलन ने पहले मार्च 2016 में आरटीआई दाखिल कर अपने इन सवालों के जवाब मांगे थे। लेकिन जवाब नहीं मिले। जिसके बाद वो अपीलीय प्राधिकरण के पास पहुंचा। लेकिन वहां से भी उसे सूचना नहीं मिली। फिर उसने राज्य सूचना आयोग का दरवाज़ा खटखटाया जिसने पर्याप्त और स्पष्ट आदेश जारी नहीं किया। वहीं अब अंत में उसने हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। कौन है राजीव हत्याकांड का दोषी पेरारिवलन? इस हत्याकांड में पेरारिवलन ही वो कड़ी हैं। जिन्होंने दो बैटरियां उपलब्ध कराई थीं। इन्हीं बैटरियों का इस्तेमाल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को मारने के लिए बनाए गए बम में किया गया था। इस हत्याकांड में पेरारिवलन को 19 साल की उम्र में ही उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई थी। फिलहाल वो 29 साल से जेल में हैं। और पढ़ेंः टल गई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ और ‘मुंबई सागा’ की शूटिंग #bollywood news in hindi #mayapuri #bollywood latest updates #sanjay dutt news #संजय दत्त #Mayapuri Magazine #मायापुरी #perarivalan reached High Court for release of Sanjay Dutt #Rajiv Gandhi Assassination Case #Rajiv Gandhi Hatyakand #Rajiv Gandhi Hatyakand Convict Perarivalan #पेरारिवलन ने हाईकोर्ट में डाली याचिका #राजीव गांधी की हत्या का दोषी पेरारिवलन #राजीव गांधी हत्याकांड #राजीव गांधी हत्याकांड का दोषी #संजय दत्त की रिहाई को लेकर नोटिस हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article