/mayapuri/media/post_banners/c697661661b04ffe2f6493dda1de83056cf91a25d71a9b9a4a584573d1ddcd39.jpg)
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने से एम्स दिल्ली में एडमिट कराया गया है. राजू श्रीवास्तव होटल में जिम वर्कआउट कर रहे थे. इस दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. इस खबर को सुनने के बाद से ही फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. कॉमेडियन सुनील पाल ने ट्विटर के जरिए राजू श्रीवास्तव की हेल्थ अपडेट शेयर की है. सुनील पाल ने बताया कि अब स्टैंड-अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबियत पहले से बेहतर हैं.
Comedian #SunilPal shares an update on #RajuSrivastava's health. He reveals that the stand-up comedian is doing better now. pic.twitter.com/0KoMNCeRSN
— IndiaTV ShowBiz (@IndiaTVShowbiz) August 10, 2022
राजू श्रीवास्तव देश-विदेश में कॉमेडी के जरिए अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार से की थी. यही नहीं राजू श्रीवास्तव 'मैंने प्यार किया' और 'बाजीगर' जैसी फिल्मों में भी नजर आए.