Advertisment

Koi Mil Gaya बनाते समय Rakesh Roshan को करना पड़ा था कई चुनौतियों का सामना!

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Koi Mil Gaya बनाते समय Rakesh Roshan को करना पड़ा था कई चुनौतियों का सामना!

Koi Mil Gaya: 2003 में रिलीज़ हुई राकेश रोशन (Rakesh Roshan) की कोई... मिल गया (Koi Mil Gaya) एक एलियन को प्रदर्शित करने वाली भारत की पहली साइंस-फिक्शन फिल्म है. बच्चों से लेकर बड़ों तक को यह फिल्म काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan ), प्रीति जिंटा और रेखा ने मुख्य भूमिका निभाई है. ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा अभिनीत कोई मिल गया को दर्शकों से भारी प्रतिक्रिया और प्यार मिला. 20 साल बाद यह फिल्म 4 अगस्त को 30 शहरों में दोबारा रिलीज हुई. अब फिल्म के निर्देशक राकेश रोशन ने इस बारे में खुलासा किया कि उन्हें फिल्म का आइडिया कहां से मिला.

ये भी पढ़े: Kajol Birthday Special: काजोल की बेहतरीन फिल्में, जिनसे उन्होंने फैन्स के दिलों पर चलाया जादू

राकेश रोशन को ऐसे मिला कोई मिल गया का आइडिया

इस बारे में बात करते हुए कि राकेश रोशन ने बताया कि फिल्म कोई मिल गया का आइडिया कैसे मिला. उन्होंने कहा कि इस फिल्म का आइडिया उन्हें अपनी पोती से मिला था. कोई मिल गया बनाने का विचार मेरे मन में एक दिन आया जब मैं अपनी पोती सुरानिका (सुनैना रोशन की बेटी) को एक कार्टून देखते हुए देख रहा था जिसमें एक एलियन दिखाया गया था. मैं तुरंत एक्साइटेड हो गया और जिज्ञासावश पोती से पूछा कि क्या वह समझती है अवधारणा और उसने मुझे कहानी समझाई. मुझे हैरान हुआ कि उसकी उम्र का एक बच्चा न केवल यह समझता था कि एक एलियन क्या होता है, बल्कि विज्ञान-फाई अवधारणा से उसका मनोरंजन भी हुआ''. फिल्म के सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्से को याद करते हुए उन्होंने बताया कि "यह एक ऐसा एलियन बनाना था जिससे बच्चे डरें नहीं. इसलिए मुझे यकीन था कि मैं एक ऐसा एलियन चाहता था जिससे बच्चे डरें नहीं, बल्कि कोई ऐसा व्यक्ति चाहिए जो एक मिलनसार एलियन के रूप में देखा जाए".

ये भी पढ़े: Chandramukhi 2: 'चंद्रमुखी 2' से सामने आया Kangana Ranaut का फर्स्ट लुक

कृष 4 को लेकर फैंस कर रहे हैं इंतजार

 

आपको बता दें कि कोई मिल गया के सुपरहिट होने के बाद इस फिल्म के सीक्वल 'कृष' और 'कृष 3' भी रिलीज हुए थे. फिलहाल 'कृष 4' पर काम चल रहा है, ये फिल्म भी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisment
Latest Stories