/mayapuri/media/media_files/QKg3n7L0G5JhJzMfOA29.png)
ताजा खबर: Kajol Birthday Special: काजोल इंडस्ट्री में एक्टिंग से ज्यादा अपने बेबाक और चुलबुले स्वभाव के लिए जानी जाती हैं. सोमवार 5 अगस्त को एक्ट्रेस अपना 50वां जन्मदिन (Kajol Birthday) मना रही हैं. अपने इस 31 साल के करियर में काजोल ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की हैं. बता दें कि काजोल ने फिल्म ‘बेखुदी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. काजोल के बर्थडे पर आज हम आपको उनकी बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बनाया.
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
/mayapuri/media/post_attachments/147c5df1f9297de7cda627b59510a9e7a92d4d5da50c15dd8741550ddcc5e548.jpg)
काजोल ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में काम किया और यह जोड़ी ऑन-स्क्रीन स्क्रीन पर फैंस की पसंदीदा जोड़ी बन गई. फिल्म में काजोल ने 'सिमरन' नाम की लड़की का रोल प्ले किया था.
कुछ कुछ होता है (1998)
/mayapuri/media/post_attachments/e0b0cf4b3c61eacfbc3470a51099645f9acc90c53331132b867bf8090fdfc9ff.jpg)
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में काजोल ने अंजलि शर्मा की भूमिका निभाई थी. फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में काजोल शाहरुख खान के साथ नजर आई थी.
कभी खुशी कभी ग़म (2001)
/mayapuri/media/post_attachments/80f63169b5068e15eaf9b6313873540cf63e6c32666abe9c42fbe987a31dbdc6.jpg)
'कभी खुशी कभी ग़म' फैमिली ड्रामा फिल्म में काजोल ने एक मिडिल क्लास पंजाबी लड़की का किरदार निभाया था. उनकी कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया और उनका ये डायलॉग 'तुस्सी बड़े मजाकिया हो' काफी मशहूर हुआ.
माई नेम इज खान (2010)
/mayapuri/media/post_attachments/00cb2411223dd64553a56b056ae94d92546d66b163f7b2480e43f4fe415a178b.jpg)
फिल्म 'माई नेम इज खान' में, काजोल ने सिंगल मॉम मंदिरा की भूमिका निभाई, जिसे एक ऑटिस्टिक मुस्लिम व्यक्ति रिजवान खान से प्यार हो जाता है. एक हादसे में अपने बेटे के मारे जाने के बाद, मंदिरा अपनी हालत के लिए रिजवान को कसूरवार ठहराती है और एक जासूस की मदद से मामले को सुलझाने की कोशिश करती है.
तानाजी (2020)
/mayapuri/media/post_attachments/eadcd949023478480cd6176c12d1c37a4d1bc02fba953a7cf7016e00cb276384.jpg)
अजय देवगन और काजोल फिल्म 'तानाजी' में 20 साल बाद साथ नजर आए. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म के लिए अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला था.
काजोल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-28-at-5.24.59-PM.jpeg)
हाल ही में काजोल 'लस्ट स्टोरीज 2' और 'सलाम वेंकी' में नजर आई हैं. वहीं एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'महाराग्नि' और दो पत्ती हैं जिसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/540144c3-75b.png)
/mayapuri/media/post_attachments/875e2ee1-ebb.png)
/mayapuri/media/post_attachments/37e42387-698.png)
Read More:
बिग बॉस हाउस से बाहर आते ही नैजी ने रणवीर शौरी और अरमान पर साधा निशाना
जब 'आती क्या खंडाला' को प्रमोट करने के लिए आमिर को करनी पड़ी थी मेहनत!
विजय वर्मा स्टारर वेब सीरज 'IC 814 The Kandahar Hijack' का टीजर आउट
Bigg Boss OTT 3 की ट्रॉफी सना से हारने पर Ranveer Shorey ने दिया बयान
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)