/mayapuri/media/post_banners/503c48dae031a6cf558492c4f40bc55f0ec615d0197619600e33a88620156437.jpg)
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ और अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। अब राखी का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें राखी काफी उदास नजर आ रही हैं। वीडियो में राखी बार-बार बोल रही हैं कि शादी मत करना, शादी मत करना।
राखी सावंत के इस वीडियो के बाद से सोशल मीडिया पर लोग ये चर्चा कर रहे हैं कि राखी अपनी शादी से खुश नहीं हैं। आपको बता दें, कि इससे पहले भी राखी के ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं। जिनमें वो बहुत उदास नजर आईं। गौरतलब है कि 28 जुलाई को राखी सांवत ने मुंबई के JW Marriott होटल में गुपचुप शादी कर ली थी।
पहले तो अपनी सीक्रेट वेडिंग को राखी ने ब्राइडल फोटोशूट बताया। लेकिन बाद में NRI बिजनेसमैन से शादी करने का खुलासा कर सभी को चौंका दिया था। राखी के पति का नाम रितेश है। राखी के पति अभी तक सामने नहीं आए हैं। राखी के मुताबिक, रितेश मीडिया के सामने नहीं आना चाहते।
और पढ़ें- कबीर सिंह के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड न मिलने से नाराज हुए शाहिद कपूर, बीच में छोड़ दिया इवेंट
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitterऔर