राम गोपाल वर्मा ने डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर किया ट्वीट (RGV on Donald Trump)
RGV on Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। 24 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आ रहे हैं। उनके इस दौरे को खास बनाने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर जाने माने फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (RGV on Donald Trump) का एक ट्वीट खबरों में छाया हुआ है। राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) के इस ट्वीट की खास बात ये है कि उन्होंने इसमें सनी लियोनी (Sunny Leone) का भी नाम लिया है। अब वो क्यों लिया है, आइए बताते हैं...
ट्रंप के स्वागत के लिए जुटेंगे 1 करोड़ लोग
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत दौरे के लिए देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जा रहे हैं। अहमदाबाद में डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। ये भी खबर है कि ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद में 1 करोड़ लोग जुटेंगे। इसी बात को लेकर राम गोपाल वर्मा (RGV on Donald Trump) ने ट्रंप से जुड़ा एक ट्वीट किया है। रामू का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी रहा है। आप भी जानिए, राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में क्या लिखा है...
राम गोपाल ने अहमदाबाद में डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में 1 करोड़ लोगों के जुटने की बात पर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है (RGV on Donald Trump), “डोलान्ड ट्रंप का दावा कि भारत में उनका स्वागत 1 करोड़ लोग करेंगे, ये तभी सच साबित हो सकता है, जब अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, रजनीकांत, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और सनी लियोनी को ट्रंप के बगल में खड़ा किया जाए”।
बोल्ड अक्षरों में लिखा सनी लियोनी का नाम
रामू के उस ट्वीट में खास बात ये है कि उन्होंने बॉलीवुड के सभी दिग्गज स्टार्स का नाम लिया है और उससे भी ज्यादा खास बात ये है कि उन्होंने सनी लियोनी का नाम बोल्ड अक्षरों में लिखा है। आपको बता दें, कि राम गोपाल वर्मा (RGV on Donald Trump) अक्सर अपने बेबाक बयानों और विवादित ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं।