Advertisment

8 घंटे तक पुलिस स्टेशन में बैठे रहे रणवीर शौरी, एक्टर से कहा- बच्चे की डिलीवरी इमरजेंसी नहीं

author-image
By Chhaya Sharma
8 घंटे तक पुलिस स्टेशन में बैठे रहे रणवीर शौरी, एक्टर से कहा- बच्चे की डिलीवरी इमरजेंसी नहीं
New Update

लॉकडाउन में अभिनेता रणवीर शौरी की कार जब्त, सोशल मीडिया पर बताई अपनी और ड्राइवर की आपबीती

इस वक्त कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है। यदि आपको किसी जरूरी काम से निकलना है तो इसके लिए स्पेशल परमिशन आपके पास होनी चाहिए या फिर कोई इमरजेंसी है तभी आपको अपनी गाड़ी बाहर निकालने की परमिशन है। मुंबई पुलिस इस मामले में काफी सख्ती बरत रही है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी ने मुम्बई पुलिस को टैग करते हुए शिकायत की। उन्होंने कहा कि उनकी कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

मुंबई पुलिस ने जब्त की कार

8 घंटे तक पुलिस स्टेशन में बैठे रहे रणवीर शौरी, एक्टर से कहा- बच्चे की डिलीवरी इमरजेंसी नहीं

Source - Twitter

अभिनेता रणवीर शौरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि मुंबई पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज कर पॉपुलेरिटी पाने की कोशिश कर रही है। एक्टर ने बताया कि जिस पुलिस अधिकारी ने उनकी कार रोकी उनका कहना है कि बच्चे का जन्म कोई इमरजेंसी वाले केस में नहीं आता।

उन्होंने ट्वीट कर कहा है, 'मेरी कार पुलिस ने जब्त कर ली, जो घर का नौकर अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए लेकर गया था। ऑफिसर इन्चार्ज का कहना है कि बच्चे की डिलीवरी इमरजेंसी केस नहीं। प्लीज सलाह दें।'

3 घंटे के बाद भी, मेरी शिकायतों का कोई निवारण नहीं

8 घंटे तक पुलिस स्टेशन में बैठे रहे रणवीर शौरी, एक्टर से कहा- बच्चे की डिलीवरी इमरजेंसी नहीं

Source - Twitter

रणवीर ने एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट किए उन्होंने मुंबई पुलिस के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, 'दुखी और निराश हूं कि एक पुलिसकर्मी मेरी कार, और मेरे निर्दोष ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर करने जा रहा है। 3 घंटे के बाद भी, मेरी शिकायतों का कोई निवारण नहीं हुआ है।' रणवीर की शिकायत पर महाराष्ट्र के पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुंबई पुलिस से मदद करने का कहा।

8 घंटे तक पुलिस स्टेशन में बैठे रहे रणवीर शौरी, एक्टर से कहा- बच्चे की डिलीवरी इमरजेंसी नहीं

Source - Twitter

उन्होंने बताया कि तकरीबन 8 घंटे से ज्यादा उन्हें पुलिस स्टेशन में बिठाकर रखा गया। रणवीर ने अपने ट्वीट में बताया कि पुलिस ऑफिसर का कहना है कि नौकर की पत्नी और डॉक्टर डिलीवरी का मामला खुद देख सकते हैं, जिस पर उन्होंने जवाब में कहा कि हॉस्पिटल बिना पिता के पेपरवर्क के लिए तैयार नहीं था। रणवीर ने यह भी लिखा कि पुलिस उनकी किसी भी दलील को सुनने के लिए राजी नहीं है।

8 घंटे तक रहे पुलिस स्टेशन में

8 घंटे तक पुलिस स्टेशन में बैठे रहे रणवीर शौरी, एक्टर से कहा- बच्चे की डिलीवरी इमरजेंसी नहीं

Source - Twitter

तकरीबन 8 घंटे तक रणवीर शौरी पुलिस स्टेशन में ही रहे ताकि उन्हें उनकी कार मिल जाए और ड्राइवर को वे छोड़ दें। अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा, '8 घंटे से ज्यादा समय के बाद हमें जाने दिया गया। कोई एफआईआर नहीं दर्ज हुई और कार भी जब्त नहीं हुई।' उन्होंने @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice को टैग करते हुए लिखा, 'देर से सुनने के लिए ही सही लेकिन आपका शुक्रिया। मैंने अपने 8 घंटे गवाए, लेकिन आप पर भरोसा नहीं।'

बता दें रणवीर शौरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में आई एक छोटी सी लव स्टोरी से की थी। आखिरी बार रणवीर, इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आए थे।

और पढ़ेंः पाताल लोक सीरीज़ / 6 शहरों की 110 लोकेशन्स पर फिल्माई गई और चित्रकूट में पहली बार शूट होने वाली पहली वेब सीरीज़ बनी



                    
                
                
                

            
#Mumbai Police #ranvir shorey family #Ranvir Shorey #bollywood actor #Irrfan Khan #lockdown india #angrezi meduim #ranvir shorey car #ranvir shorey driver case #ranvir shorey movies #ranvir shorey tweets on mumbai police #ranvir shorey twitter
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe