Advertisment

बहुत दिलचस्प है रणवीर-दीपिका की लव-स्टोरी, ऐसे किया था एक्ट्रेस को इंप्रेस

author-image
By Sangya Singh
New Update
बहुत दिलचस्प है रणवीर-दीपिका की लव-स्टोरी, ऐसे किया था एक्ट्रेस को इंप्रेस

अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं रणवीर सिंह

बॉलीवुड के स्टाइलिश और हैंडसम एक्टर रणवीर सिंह आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। रणवीर सिंह जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, उतना ही वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खबरों में रहते हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के क्यूट और बेस्ट कपल्स में से एक हैं। रणवीर- दीपिका लव-स्टोरी किसी से भी छिपी नहीं है। दोनों की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग लोगों को खूब पसंद आती है। शादी के बाद भी रणवीर, दीपिका को इंप्रेस करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं। बता दें कि शादी के पहले दोनों 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे और उसके बाद दोनों ने शादी कर ली।

रणवीर ने दीपिका को इंप्रेस करने में बहुत मेहनत की

दोनों की लव-स्टोरी काफी दिलचस्प रही है। रणवीर ने एक्ट्रेस को कैसे इंप्रेस किया, ये उन्होंने खुद हाल ही में फुटबॉलर सुनील छेत्री के साथ हुए एक लाइव चैट में बताया।  रणवीर ने बताया कि कैसे सिर्फ 6 महीने में ही उन्होंने ये फैसला कर लिया था कि वो दीपिका से ही शादी करेंगे। रणवीर ने बताया कि दीपिका को इंप्रेस करने में उन्होंने बहुत मेहनत की। शादी से पहले भी वो दीपिका के लिए अपने प्यार को जाहिर करने में बिलकुल नहीं शर्माते थे। दीपिका से मिलने के 6 महीने बाद ही उन्होंने तय कर लिया था कि वो उनसे ही शादी करेंगे। जबकि उन्हें पता था कि दीपिका को इंप्रेस करना इतना आसान नहीं है।

दीपिका को इंप्रेस करने के लिए रणवीर ने झूठ भी बोला

रणवीर ने बताया कि मुझे पता था कि दीपिका को फूल बहुत पसंद हैं, तो जब भी वो शूट से आती थीं, तो मैं उनके लिए फूल लेकर जाता था। कभी अगर वो कहीं दूर शूट करती थीं तो मैं वहां भी फूल लेकर ही जाता था। दरअसल, 6 महीने की डेटिंग में ही मुझे पता लग गया था कि दीपिका मेरे लिए बनी हैं और उन्हें अपनी लाइफ में बनाए रहने के लिए मैं हमेशा कोशिश करता था कि उन्हें खुश रखूं। रणवीर ने अपनी लेडी लव को इंप्रेस करने के लिए ये भी कहते थे कि उन्हें बहुत अच्छा खाना बनाना आता है और वो उन्हें खाना बनाकर भी खिलाएंगे।

ये भी पढ़ें- अजय देवगन ने अनाउंस की मैदान की नई रिलीज डेट, जानिए, कब होगी रिलीज ?

#ranveer singh deepika padukone #Ranveer Singh News #Deepika Padukone #deepika padukone news #रणवीर सिंह स्टाइल #रणवीर सिंह सेलिब्रेशन #ranveer singh #रणवीर सिंह लेटेस्ट न्यूज #रणवीर सिंह लव स्टोरी #रणवीर सिंह फोटो #रणवीर सिंह न्यूज #रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण #रणवीर सिंह ट्रेंडिंग #दीपिका पादुकोण स्टाइल #दीपिका पादुकोण लेटेस्ट न्यूज #दीपिका पादुकोण लव स्टोरी #दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह मिक्की मिन्नी माउस #दीपिका पादुकोण न्यूज #This Is How Ranveer Singh Impressed Deepika Padukone #Ranveer Singh Trending #Ranveer Singh Photo #Ranveer Singh Love Story #Ranveer Singh Latest News #Ranveer Singh Deepika Padukone Love Story #Ranveer Singh Deepika Padukone Latest News #दीपिका पादुकोण #Ranveer Singh Celebration #deepika padukone latest news #Deepika Padukone Style #Deepika Padukone Love Story #Ranveer Singh style #रणवीर सिंह बर्थडे #रणवीर सिंह #ranveer singh birthday #Deepika Padukone-Ranveer Singh Love Story #Deepika Padukone-Ranveer Singh
Advertisment
Latest Stories