/mayapuri/media/post_banners/0538bb9f8ccf6d85d596a032e869b5b6ea37e52835da4fbf558c64fe340bab12.png)
Deepika Padukone Photos: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के बीच बेशुमार प्यार है. कपल की बॉन्डिंग उनके फैन्स का दिल जीत लेती है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक-दूसरे के लिए अपना प्यार और स्नेह दिखाने से कभी नहीं कतराते. उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री की तरह ही उनकी ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री भी कमाल की है. इस बीच दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कही हैं जिसपर पति रणवीर सिंह ने प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं.
रणवीर सिंह ने दीपिका की तस्वीरों पर किया कमेंट
/mayapuri/media/post_attachments/6c406d837b9be58ca9d6cfac25489f1a9a3bc635e533e1865396126891146ccb.jpg)
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी सनी देओल के बेटे करण और फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परपोती दृशा आचार्य के शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए. दीपिका पादुकोण काले अनारकली सूट में करण और दृशा की शादी के रिसेप्शन में पहुंचीं. उन्होंने गोल्डन वर्क वाला मैचिंग हैवी दुपट्टा कैरी किया था. दीपिका ने खूबसूरत सूट के साथ मैचिंग टियर ड्रॉप ईयररिंग्स और हील्स पेयर किए. इस बीच दीपिका ने अपने लुक की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं. दीपिका की इन तस्वीरों पर रणवीर सिंह ने भी कमेंट किया हैं. वहीं फैंस दीपिका की तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
इन फिल्मों में दिखाई देंगी दीपिका पादुकोण
/mayapuri/media/post_attachments/70a88c9cc77dde4270912a04a86966b3a960790a0da1ae2f725393d8bd6ad13d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c500ecb33d625699082ba86c999aa7838370ac8c4bc6b7ae9349e5c11b80b89c.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका इन दिनों 'फाइटर' के साथ शूटिंग में बिजी हैं ऋतिक रोशन और अनिल कपूर. फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज़ के लिए निर्धारित है. वह प्रोजेक्ट के पर प्रभास, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी के साथ भी काम कर रही है और शाहरुख खान स्टारर जवान में एक कैमियो है. तो वही रणवीर सिंह आलिया भट्ट के साथ अपनी अगली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' करण जौहर द्वारा निर्देशित की रिलीज के लिए तैयार हैं. फिल्म में आलिया भट्ट, जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र सहित स्टार कलाकार एक साथ नजर आएंगे.